कार खाई में गिरी, क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें -


बागेश्वर : आल्टो कार के खाई में गिरने से क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मंगलवार को जिला पूर्ति विभाग के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी प्रकाश सिंह रावत पुत्र एमएस रावत उम्र 47 वर्ष निवासी भराड़ी, कपकोट पहाड़पानी नैनीताल निवासी ब्रजमोहन पुत्र गिरीश चंद्र के साथ विभागीय कार्यों से मालता गए थे। सांय करीब छह बजे वापसी में मालता के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने सभी क्षेत्रवासियों को रंगो के महापर्व होली की दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़े 👉 मंगलवार को अकेले सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 35 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम
दुर्घटना में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी प्रकाश रावत की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ब्रजमोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम द्वारा घायल को 108 से जिला अस्पताल भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर को रेफर कर दिया। इधर क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत की सूचना पर खाद्य विभाग के तमाम अधिकारियों के साथ ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी की मौत से जहां उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के दो बच्चे हैं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  होली मिलन समारोह में CM धामी ने लिया हिस्सा, कहा- हमारा राज्य ऐसा है जहां लोग प्यार से रहते हैं