हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक महिला ने उसके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता ने हल्द्वानी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका पति श्रमिक है और वह अपनी बेटी के साथ घर पर रहती है। कुछ दिन पहले जब वह घर पर अकेली थी, तभी नई बस्ती, वार्ड-27 निवासी एक युवक जबरन उसके घर में घुस आया। आरोप है कि युवक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। अब आरोपी उसे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है और संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है।
समाज के डर से चुप रही थी पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि आरोपी लंबे समय से उसे परेशान कर रहा था और पहले भी उसने उसके साथ दुष्कर्म किया था। समाज के डर से वह अब तक चुप रही, लेकिन आरोपी की धमकियों और उत्पीड़न से उसका शादीशुदा जीवन भी प्रभावित हो रहा है।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश में उसके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें