ब्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ अल्मोड़ा में भी मुकदमा दर्ज: महिलाओं और देवी-देवताओं के अपमान का आरोप

खबर शेयर करें -

अल्मोड़ा: विवादित ब्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ अब अल्मोड़ा कोतवाली में भी एक महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर उत्तराखंड की महिलाओं, देवी-देवताओं और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगा है।

📜 शिकायत का विवरण

  • शिकायतकर्ता: मीनाक्षी पत्नी किशन कुवार्बी, निवासी पाण्डेखोला, अल्मोड़ा।

  • आरोप: मीनाक्षी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि ब्लॉगर ज्योति अधिकारी (पत्नी गोपाल सिंह अधिकारी, निवासी हरिपुर लालमणि किशनपुर, घुड़दौडा, हल्द्वानी) ने सार्वजनिक मंच पर दराती को लहराते हुए उत्तराखंड की महिलाओं, देवी-देवताओं और संस्कृति पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।

  • प्रभाव: शिकायतकर्ता ने कहा कि वह इस अपमानजनक टिप्पणी से आहत हुई हैं और साथ ही उत्तराखंड की जनता में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने आरोपी ब्लॉगर ज्योति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  जोशीमठ: नंदा देवी बायोस्फियर रिजर्व में वनाग्नि पर वायुसेना का प्रहार; एमआई-17 ने पाया काबू

🚨 पुलिस द्वारा दर्ज की गई धाराएँ

कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर ब्लॉगर ज्योति अधिकारी के खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है:

  • बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धाराएँ:

    • धारा 192

    • धारा 196

    • धारा 299

    • धारा 302

  • आयुध अधिनियम (Arms Act):

    • धारा 27 (दराती लहराने के संदर्भ में)

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ; CM धामी ने उत्तराखंड को बताया 'नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन'

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : कपड़े के स्टॉल से 17 वर्षीय युवती का अपहरण, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें