जनप्रतिनिधियों व औद्योगिक प्रतिष्ठानों के लिए नजीर बन रही है महामारी काल में सेंचुरी मिल की पहल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: कोरोना महामारी के इस दौर में आम जनता की नजरें अपने जनप्रतिनिधि व आसपास स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधन पर टिकी हैं। ऐसे में इस बार सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए मिल के आसपास के क्षेत्रों के साथ ही पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं। जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के शुरुआत से ही जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते हुए आगे बढ़कर काम करना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा कई ऐसे काम किए हैं जिनसे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सबक लेना चाहिए। जबकि क्षेत्रवासियों द्वारा मिल प्रबंधन की सराहना की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि कोरोना महामारी के इस दौर में जब जनप्रतिनिधियों व जनता का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है ऐसे विषम समय में मिल प्रबंधन द्वारा निस्वार्थ भाव से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो भी कार्य किये जा रहे है वो सराहनीय है।

यह भी पढ़े- एसएसपी नैनीताल कार्यालय में तैनात महिला एएसआई की सड़क दुर्घटना में मौत

मिल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए अब तक किए गए कार्य

1- उत्तराखण्ड शासन के अनुरोध पर राजकीय चिकित्सालयों में स्थापना हेतु अत्याधुनिक तकनीक से युक्त 9000 लीटर प्रति घंटा क्षमता के एक करोड़ रुपए की लागत से तीन ऑक्सीजन संयत्र फांस से आयात किए जा रहे हैं ।
2- गौला श्रमिकों , लालकुओं वार्ड नं 0 2 तथा 6 एवं घोड़ानाला क्षेत्र में गरीब परिवारों हेतु राशन की व्यवस्था ।
3- सेनेटाइजेशन हेतु 190000 लीटर सोडियम हाइपो क्लोराइड का नगर निगमों , पालिकाओं , पंचायतों एवं ग्राम सभाओं को आवश्यकतानुसार निःशुल्क वितरण किया गया है एवं वर्तमान में भी किया जा रहा है।
4- स्वावलम्बन महिला समिति के माध्यम से मास्क का निर्माण किया जा रहा है अभी तक लगभग 80000 मास्क तैयार किये जा चुके हैं एवं यह कार्य गतिमान है । मास्क का वितरण निःशुल्क किया जा रहा है । 5- उत्तराखण्ड शासन के अनुरोध पर अस्पतालों हेतु 5 लाख रूपये के पी 0 पी 0 ई 0 किट प्रदान किए गए हैं । 6- मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये का अनुदान दिया गया है ।
7- जिलाधिकारी महोदय हल्द्वानी के कार्यालय में सोशियल डिस्टेन्स रखने हेतु सभागार का निर्माण किया गया।
8- समीपवर्ती क्षेत्र अर्थात् लालकुआँ , घोड़ानाला क्षेत्र कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु जन – जागरण अभियान भी चलाया जा रहा है ।
9- कारखाने एवं समीपवर्ती क्षेत्र में कीटनाशकों एवं सेनेटाइजर का छिड़काव ।
10- राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में कोविड वार्ड में बैड की कमी के दृष्टिगत आवश्यक सुविधाओं सहित 20 मेडिकल बैड प्रदान किये गये हैं ।
11- वर्तमान में ऑक्सीजन की कमी के मध्यनजर प्रशासन की आवश्यकता के अनुसार 10 ऑक्सीजन सिलेण्डर प्रदान किये हैं । 12- जिला प्रशासन के अनुरोध पर पल्स ऑक्सीमीटर , मास्क , दस्ताने , पी 0 पी 0 ई 0 किट , फेस शील्ड , सेनेटाईजर एवं डैड बॉडी कवच प्रदान किए गए ।
13- बिन्दुखत्ता क्षेत्र में दुग्ध समितियों हेतु 75 हैण्ड सेनेटाईजर मशीन , 50 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड एवं फेस मास्क प्रदान किए जा रहे हैं । 14- कोटद्वार में राजकीय चिकित्सालय को 2 वेन्टीलेटर एवं एक्स – रे मशीन प्रदान किए गए ।