सेंचुरी पेपर मिल ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय को दिए 20 बेड
लालकुआं: कोरोना संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या अस्पतालों में बेड व ऑक्सीजन की कमी है। जिसको देखते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रशासन के निवेदन पर अस्पताल को करीब साढ़े पांच लाख रुपए के 20 बेड उपलब्ध कराए है। इसके अलावा उप जिलाधिकारी के निवेदन पर ऑक्सीजन के 10 सिलेंडर दिए हैं।
यह भी पढ़ें 👉 लालकुआं में बन रही है दो सौ सुगंधित व औषधीय पौधों की वाटिका
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते वर्तमान में हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय समेत तमाम सरकारी व निजी चिकित्सालय कोरोना मरीजों से फुल हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीज बेड के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। जिसको देखते हुए सुशीला तिवारी चिकित्सालय प्रशासन द्वारा सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन से बेड उपलब्ध कराने का निवेदन किया। जिस पर मिल प्रबंधन ने तत्काल अस्पताल को 20 बेड उपलब्ध करा दिए है। इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को ध्यान में रखते हुए मिल प्रशासन ने एसडीएम ऋचा सिंह के निवेदन पर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए है। जिनमे से 5 सिलेंडर लालकुआं कोतवाली व 5 सिलेंडर डीएम कार्यालय में रखा गया है। जहां से जरूरतमंद मरीज उसका उपयोग कर सकता है। सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ जेपी नारायण ने बताया कि डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय में 20 बेड दे दिए है। जबकि 10 ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार व प्रशासन के साथ है। उल्लेखनीय है कि सेंचुरी पेपर मिल रहा गत वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग को पांच लाख रुपये के पीपीई किट उपलब्ध कराए थे। इसके अलावा नैनीताल व अन्य जनपदों में कई लाख लीटर सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया था।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें