उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून समेत 5 जिलों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम बदल गया है, और आसमान में बादलों का डेरा है। कहीं-कहीं पर तेज बारिश भी हो रही है। देहरादून में मंगलवार सुबह कुछ इलाकों में हल्की बौछारें पड़ीं, जबकि ऊधमसिंह नगर और चंपावत में कई जगह भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम में आए इस बदलाव से ज्यादातर क्षेत्रों का तापमान सामान्य या उससे कम बना हुआ है। मौसम विभाग ने आज भी देहरादून समेत पाँच जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  गुलदार का आतंक जारी: रुड़की के युवक पर हमला, हालत गंभीर

बादल और बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट

 

सोमवार को देहरादून और आसपास के इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहे और हल्की से मध्यम बारिश होती रही। दिनभर बादल छाए रहने और बूंदाबांदी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दून का पारा सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, रात को देहरादून में बारिश की संभावना बनी रही। पर्वतीय क्षेत्रों में भी बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। चारधाम यात्रा मार्ग पर भी कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का चर्चित ब्लॉगर बिरजू मयाल गिरफ्तार, रंगदारी, छेड़छाड़ और मारपीट के तीन नए मुकदमे दर्ज

 

प्रमुख शहरों का तापमान (सोमवार)

 

शहर अधिकतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
देहरादून 29.7 24.8
ऊधमसिंह नगर 34.2 26.5
मुक्तेश्वर 19.5 15.7
नई टिहरी 20.2 17.1

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

 

मौसम विभाग के अनुसार, आज भी उत्तराखंड में कहीं-कहीं बारिश जारी रहने की आशंका है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में भी गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  सोनीपत में CRPF जवान की गोली मारकर हत्या: हरिद्वार में कांवड़ियों से झगड़े का शक

क्या आपके क्षेत्र में भी मौसम ने करवट ली है?