उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा स्थगित

खबर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। हालांकि चार धाम के कपाट तय तिथि पर खुलेंगे। लेकिन फिलहाल यात्रा स्थगित रहेगी।
बता दें कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। रोजाना कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है। जिसको देखते हुए राज्य के कई जनपदों में लोक डाउन लगाया गया है। इधर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले माह शुरू होने वाली चारधाम यात्रा स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़े 👉 कोरोना महामारी, अब गौला रौखड स्थित और्गेनिक वेस्ट कन्वर्टर में होगा कोरोना से मरने वालों का दाह संस्कार
उन्होंने कहा कि चारधाम के कपाट तय तिथियों को खुलेंगे। मगर फिलहाल यात्रा स्थगित रहेगी। परिस्थितियों को देखते हुए आने वाले दिनों में स्थानीय निवासियों को अनुमति देने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है।