प्रदेश की इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं मुख्यमंत्री तीरथ, अगले दो दिन में हो जाएगी स्थिति स्पष्ट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: मुख्यमंत्री के विधानसभा चुनाव के लिए सीट के चयन को लेकर अगले 2 दिन में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। गंगोत्री विधानसभा सीट के लिए भी उनके चुनाव क्षेत्र के रूप में चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- पिथौरागढ़ हादसे में पांचों मृतकों की हुई शिनाख्त, मृतकों में दुल्हन का सगा व चचेरा भाई भी, दुल्हन को ससुराल छोड़ने गए थे पांचों युवक

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में की धान की रोपाई, 'किसान' अंदाज में साझा किए अनुभव

यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ऋषिकेश में पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि संगठन मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के विधानसभा चुनाव के सीट के चयन के लिए तेजी से मंथन कर रहा है। अगले 2 दिन में जिस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। और जो भी निर्णय होगा वह सब को बता दिया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि गंगोत्री विधानसभा सीट भी मुख्यमंत्री के चुनाव लड़ने वाली संभावित सीटों में प्रमुखता से शामिल है। इसके अलावा अन्य सीटों पर भी चर्चा चल रही है।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि गंगोत्री विधानसभा सीट में उपचुनाव होना है। गंगोत्री से कई कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे हैं। लेकिन यहां चुनाव कब होगा यह चुनाव आयोग को ही तय करना है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा के लिए NDRF और ITBP की तैनाती, अमित शाह ने लिया उत्तराखंड के हालात का जायजा

ये भी पढ़े- उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में इन 14 महत्वपूर्ण फैसलों पर लगी मुहर

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पंचायत चुनाव: नामांकन का आज अंतिम दिन, 66418 पदों के लिए 32239 आवेदन

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें