ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में आयोजित पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य नगर आयुक्त विवेक रॉय ने नगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय सुझाए

Chief Municipal Commissioner Vivek Roy, who arrived as a special guest in the environmental protection program organized at Gyanarthi Media College, suggested measures to prevent air pollution in the city

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर ।नगर निगम द्वारा ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में आर आर आर माय लाइफ कांसेप्ट के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्रीमती उषा चौधरी जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री विवेक राय नगर आयुक्त रहे कार्यक्रम में महापौर माननीय चौधरी जी द्वारा नगर में वायु प्रदूषण की रोकथाम के उपाय सुझाए गए उनके द्वारा कहा गया कि यदि हम स्वयं पहल करें तो क्षेत्र से वायु प्रदूषण को समाप्त कर हम स्वच्छ वायु प्राप्त कर सकते हैं और स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं नगर आयुक्त श्री विवेक राय द्वारा आर आर आर कांसेप्ट के अंतर्गत प्लास्टिक को रिडूस,रीयूज रीसाइकिल के महत्व बताते हुए स्वच्छ एयर कांसेप्ट को छात्रों को विस्तार से चर्चा की गई. छात्रों के बीच जाकर, उनके विचार लेकर व अभ्यास के माध्यम से नगर आयुक्त ने छात्रों को स्वछता व पर्यावरण पर उनकी भूमिका से परिचय कराया, उपस्थिति लोगों ने उनके घर में निकलने वाले सूखे प्लास्टिक को पानी, पेप्सी, कोक आदि के बोतल में भर कर नगर निगम को उपलब्ध कराने का संकल्प लिया.
ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज व नगर निगम काशीपुर के संयुक्त अभियान द्वारा नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग ना प्रयोग करने के लिए और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए एक तरफ ज्ञानार्थी मिडिया कॉलेज व एक तरफ नगर निगम का विवरण अंकित कर कपड़े का बैग निःशुल्क वितरित करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करें एवं वातावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने में सहयोग की शपथ ली गई इस अवसर पर ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के संस्थापक श्री संतोष मेहरोत्रा जी, कॉलेज सचिव सुश्री शिवानी महरोत्रा मनोज मिश्रा जी एवं नगर निगम के दोनों सहायक नगर आयुक्त, जितेंद्र देवांतक, जोशी जी कार्यालय कार्मिक, मिडिया से श्री मानिक गुप्ता व सुश्री अनुश्री भारद्वाज और कॉलेज के कार्मिक व छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे. संचालन श्री मानिक द्वारा किया गया, सुश्री अनुश्री द्वारा भूमि विषय पर काव्यपाठ किया गया।