सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में खेली होली, गाया बेड़ू पाको बारा मासा

खबर शेयर करें -

देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड में रंगों का पर्व होली हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. सीएम धामी ने अपने आवास पर होली खेली. सीएम को होली की बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. सीएम धामी ने रंग लगाकर लोगों के साथ होली मनाई.

इस दौरान जब होली लोकगीत बजा तो सीएम धामी खुद को थिरकने से नहीं रोक सके. सीएम होली गीत गुनगुनाते हुए खुद भी झूमने लगे. सीएम धामी इस दौरान वहां आए बच्चों को होली की बधाई देते दिखे. लोगों ने सीएम धामी के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. काफी देर तक मुख्यमंत्री आवास में होली के रंग खेले जाते रहे.

इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी उत्साहित हैं. होली सनातन का एक खास त्यौहार है. इसके साथ ही लोकतंत्र के पर्व ने इस बार की होली को खास बना दिया है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग पीएम मोदी के लिए वोट करने के लिए 19 अप्रैल का इंतजार कर रहे हैं. वे पीएम के राज्य के साथ विशेष संबंध के बारे में जानते हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने कहा की आज हम होली मना रहे हैं. 4 जून को दीवाली मनाएंगे. 4 जून को दीवाली से उनका आशय लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर था.

सीएम ने गवर्नर के साथ खेली होली: सीएम धामी ने उत्तराखंड के गवर्नर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह के साथ भी होली खेली. सीएम राजभवन गए और राज्यपाल के साथ होली खेली. मुख्यमंत्री धामी ने राजभवन में उत्तराखंड का लोकगीत ‘बेड़ू पाको बारा मासा’ भी गाया.

इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड में पहले चरण में ही यहां की पांचों सीटों पर वोटिंग हो जाएगी. बीजेपी पहले ही पांचों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अब कांग्रेस के भी सभी उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है.