खुदकुशी का तरीका इंटरनेट पर किया सर्च, फिर फांसी लगाकर दे दी जान

खबर शेयर करें -

खंडवा इंटरनेट से मोबाइल पर आत्महत्या करने के तरीके देखे। इसके बाद हाथ और पैर बांधकर फांसी लगा ली। इस तरह से आत्महत्या करने का शहर का यह पहला सनसनीखेज मामला सामने आया है।

बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने आत्महत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। इसी तरह कोतवाली और मोघट थाना क्षेत्र में भी आत्महत्या के मामले सामने आए हैं।

हाथ और पैर बंधे हुए थे

घटना बमनगांव रोड स्थित बिजली कंपनी के पावर ग्रिड सब स्टेशन की है। मंगलवार को सुबह ग्रिड़ पर आउटसोर्स कर्मचारी पहुंचा था। कमरे का दरवाजा खोलते हुए उसे 24 वर्षीय राजकुमार पुत्र मोहन पटेल निवासी कुंडावत फांसी के फंदे पर लटका दिखा। यह देख उसके होश उड़ गए। राजकुमार के दोनों हाथ और पैर बंधे हुए थे। यह देख उसके होश उड़ गए। उसने ताबड़तोड़ कोतवाली थाने में और अपने अधिकारियों को सूचना दी। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना टीआइ बलराम सिंह राठौर और रामनगर चौकी के प्रभारी सुभाष नावडे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कमरे को सील कर दिया।

सुसाइड नोट में लिखा, मानसिक रूप से परेशान

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सीमा अलावा घटनास्थल पहुंची। उन्होंने बारीकी से घटनास्थल का जायजा लिया। एफएसएल टीम और डाग स्क्वाड ने भी घटनास्थल की सर्चिंग की। कमरे में देखने पर पुलिस को राजकुमार का सुसाइड नोट और मोबाइल मिला। उसने सुसाइड नोट में लिखा है कि मानसिक रूप से परेशान है। अपनी इच्छा से वह आत्महत्या कर रहा है।

पावर ग्रिड में करता था काम

इसमें स्वजनों या किसी दोस्त का कोई कसूर नहीं है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त किया है। घटना की जानकारी लगने पर युवक के पिता मोहन पटेल और स्वजन घटनास्थल पहुंचे। पिता मोहन पटेल का कहना है कि राजकुमार पावर ग्रिड पर रात्रिकालीन शिफ्ट में काम करता था। सोमवार को शाम चार बजे वह ड्यूटी करने आया था। आज सुबह उसके मौत की खबर मिली।

मोबाइल पर जांच करने पर पता चला

पुलिस को मौके पर राजकुमार का मोबाइल मिला है। मोबाइल की जांच करने पर यह बात सामने आई कि 29 जनवरी से राजकुमार लगातार इंटरनेट पर आत्महत्या करने के तरीके देख रहा था। उसने दो दिनों में 100 से अधिक तरीके देखे। उसने आखिरी बार रस्सी से हाथ और पैर बांधकर आत्महत्या करने का वीडियो देखा था। इसके बाद उसने इस तरीके से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कोतवाली टीआइ राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।