‘मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं कांग्रेस प्रमुख’, खरगे की मोदी सरकार गिरने की भविष्यवाणी पर क्या बोले के अन्नामलाई?

खबर शेयर करें -

तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के अन्नामलाई ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि केंद्र में गठबंधन सरकार गलती से बनी है और कभी भी गिर सकती है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि एनडीए सरकार गलती से बनी है. पीएम मोदी के पास जनादेश नहीं है. ये सरकार कभी भी गिर सकती है. हम सब लोगों को देश को मजबूत बनाने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत यह है कि जो चीजें ठीक से चलती हैं वे उसे चलने नहीं देते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

तमिलनाडु बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा कि कांग्रेस प्रमुख ‘मूर्खों के स्वर्ग’ में रह रहे हैं. अन्नमलाई ने दावा करते हुए ये भी कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ मोदी सरकार 3.0 कभी नहीं गिरेगी

इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे को I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगियों में से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से बड़ा समर्थन हासिल हैं, जिन्होंने कहा कि भारतीय मतदाता केंद्र में मोदी सरकार नहीं चाहते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बने I.N.D.I.A अलायंस को राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला था. उस पार्टी का भी कहना है कि देश के मतदाता केंद्र में मोदी सरकार नहीं चाहते हैं.

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है, हालांकि एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला और सरकार फिर से देश में बन गई है. जहां बीजेपी ने सर्वाधिक 240 सीटें हासिल की हैं. जबकि, एनडीए अलायंस को मिलाकर ये आंकड़ा 296 पर पहुंच गया.

यह भी पढ़ें 👉  कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नैनीताल जिले में 15 ब्लॉक और नगर प्रभारी चुने, लालकुआं-बिंदुखत्ता में संजय किरौला को दी गई जिम्मेदारी

पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. वो जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं जो लगातार तीसरी बार पीएम बने हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad