कांग्रेस नेत्री अलका पाल पहुंची फैंसी लेडीज ड्रेसज के भव्य शोरूम श्री गुरु कृपा बुटीक एंड कलेक्शन पर,शोरूम स्वामी को शुभकामनाये देकर की हौसला अफजाई

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर के नई सब्जी मंडी रोड पर नगर निगम के ठीक पीछे श्री गुरु कृपा बुटीक एंड कलेक्शन का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता संदीप सहगल, कांग्रेस नेत्री अलका पाल और कांग्रेस नेता जितेंद्र सरस्वती ने शुभारंभ पर पहुंचकर शोरूम स्वामी स्वीटी अनेजा को शुभकामनाएं दी।

इस दौरान शोरूम स्वामी स्वीटी अनेजा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब आपको शादी विवाह और पार्टी के लिए महिलाओं की फैंसी ड्रेसो को खरीदने कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,क्योकि काशीपुर में ही फैंसी लेडीज ड्रेसों का भव्य शोरूम खुल गया है। जहां आपको एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के महिलाओं के फैंसी ड्रेस लहंगे, गाउन ,लांचा, एंब्रॉयडरी सूट, कॉटन सूट, पटियाला सूट, हैवी वर्क ऑर्डर देने पर तैयार किये व बेचे भी जाते है उन्होंने बताया कि शादी विवाह एवं पार्टी में पहनने के लिए फैंसी वैवाहिक लहंगे, गाउन ,फैंसी ड्रेस एवं ज्वेलरी किराए पर भी उपलब्ध है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  21 अप्रैल 2025 राशिफल : यात्रा पर जाने वाले हो जाएं सावधान, घट सकती है कोई बड़ी घटना! पढ़ें राशिफल