सड़कों के गड्ढों पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: पीएम मोदी, सीएम धामी और BJP नेताओं की उतारी जा रही आरती

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में सड़कों की बदहाली और जगह-जगह बने गड्ढों से परेशान कांग्रेस ने विरोध जताने का एक अनोखा और व्यंग्यात्मक तरीका अपनाया है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता टूटी सड़कों पर आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक मदन कौशिक की आरती उतारकर विरोध जता रहे हैं।


 

विरोध का अनोखा तरीका और कांग्रेस का तंज

 

कांग्रेस नेता अशोक शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता उन सभी जगहों पर पहुँच रहे हैं, जहाँ सड़कें टूट चुकी हैं या गहरे गड्ढे बने हैं।

  • प्रदर्शन का तरीका: कार्यकर्ता थाल में दीया-बत्ती जलाकर, आरती गाते हैं और बीजेपी नेताओं के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान राहगीरों को प्रसाद के रूप में मिठाई भी बांटी जा रही है।
  • “पाँच इंजनों की सरकार” पर तंज: कांग्रेस नेता अशोक शर्मा ने तंज भरे लहजे में कहा कि हरिद्वार में पाँच इंजनों की सरकार (केंद्र, राज्य, सांसद, विधायक और नगर निगम) है, फिर भी सड़कें गड्ढों से भरी हैं, अपराध बढ़ रहा है और जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन जनता की पीड़ा को सरकार तक पहुँचाने का तरीका है।
  • सड़क की बदहाली: उन्होंने कहा कि सड़कों की हालत इतनी खराब है कि आए दिन लोग घायल हो रहे हैं और बाइक सवार गड्ढों में गिरकर चोटिल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर-चंपावत हाईवे पर बड़ा हादसा: केमू बस पलटी, 5 गंभीर घायल हायर सेंटर रेफर

 

बीजेपी का पलटवार और कांग्रेस का जवाब

 

भाजपा नेता विकास तिवारी ने कांग्रेस के इस प्रदर्शन को पूरी तरह राजनीतिक करार दिया।

  • भाजपा का पक्ष: तिवारी ने कहा कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल को देखना चाहिए, जब सड़कें और भी खराब थीं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने पहले ही 30 अक्टूबर तक पूरे राज्य को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए हैं और भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है।
  • कांग्रेस का पलटवार: अशोक शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि यदि सरकार गंभीर होती तो शहर की मुख्य सड़कों पर बने गड्ढे महीनों से यूँ ही नहीं पड़े रहते। उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस का यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक शहर की सड़कें दुरुस्त नहीं हो जातीं।
यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं की बेटी आयुषी भट्ट ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मिली विशेष पहचान

हरिद्वार जैसे धार्मिक और पर्यटन महत्व वाले शहर में हरकी पौड़ी जाने वाले मार्ग, ज्वालापुर, भीमगौड़ा, कनखल और सिडकुल की सड़कों पर गड्ढे बने होने से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं दोनों को भारी परेशानी हो रही है। कांग्रेस ने इसी मुद्दे को जनता से सीधे जोड़ने का प्रयास किया है।

यह भी पढ़ें 👉  पार्टी में विभिन्न दायित्वों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके युवा भाजपा नेता राहुल पैगिया को सांसद अजय भट्ट ने बनाया अपना प्रतिनिधि
Ad