कोरोना अपडेट, उत्तराखंड में बुधवार को मिले 1953 कोरोना संक्रमित, 13 लोगो की हुई मृत्यु

खबर शेयर करें -

देहरादून: देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण का प्रकोप कम होते नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 1953 नए मामले सामने आए है। जबकि 483 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जिसके बाद राज्य में कोरोना का आंकड़ा 114024 पहुंच गया है।
जबकि अब तक 99380 मरीज ठीक हो चुके हैं।
बुधवार की सांय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1953 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण पाया गया। जिनमें देहरादून जिले से 796, हरिद्वार से 525, नैनीताल जिले से 205, उधमसिंह नगर से 118, पौडी से 79, टिहरी से 78, चंपावत से 28, पिथौरागढ़ से 04, अल्मोड़ा 92, बागेश्वर से 06, चमोली से 08 , रुद्रप्रयाग से 06, उत्तरकाशी से 08 लोगो मे कोरोना संक्रमण पाया गया। इसके अलावा राज्य में आज 13 मरीजों की मौत हुई। जबकि 483 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़े 👉 बड़ी खबर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने की सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्व 12वीं की परीक्षा स्थगित 

बता दे कि कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 114024 मरीजों में से 99380 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2081 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 1793 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 10770 है।