बड़ी खबर, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने की सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा रद्व 12वीं की परीक्षा स्थगित

खबर शेयर करें -

दिल्ली: कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई की दसवीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत मोदी सरकार ने सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द व 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया है ।

यह भी पढ़े- उत्तराखंड में आज मिले रिकॉर्ड तोड़ नए कोरोना संक्रमित के साथ 13 की मौत

यह भी पढ़े- संतान पैदा करने के नाम पर महंत पर साढ़े पंद्रह लाख रुपए व शाररिक शोषण का आरोप, गिरफ्तार

बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें कोरोना संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया गया कि 10वीं की बोर्ड की परीक्षा को रद्द किया। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया जाएगा। शिक्षकों द्वारा उनके साल भर में हुए टेस्ट व प्री बोर्ड में किये गए प्रदर्शन के रिकॉर्ड को देखते हुए नंबर दिए जाएंगे। अगर बच्चे को दिए गए नंबरों से संतुष्ट ना हुए तो उन्हें परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा
इसके अलावा 12वीं की बोर्ड की परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। एक जून में एक बार फिर स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित की जाएगी। जिसके बाद ही 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं कराने को लेकर अगला निर्णय लिया जाएगा। जिसके लिए बच्चों को 15 दिन पहले बता दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिसके चलते कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सी बी एस ई की बोर्ड की परीक्षाएं कराने में असमर्थता जताई है। जिसके बाद ही केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। 10वीं व 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के लिए निर्णय के लिए केंद्रीय परीक्षा नियंत्रक सीबीएसई संयम भारद्वाज ने शासनादेश जारी कर दिया है।