किच्छा : वन विभाग की टीम ने सागौन की लकड़ी के भरी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई

खबर शेयर करें -

किच्छा। वन विभाग की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से सागौन चिरान की लकड़ी का अवैध अभिवहन करते पकड़ लिया। वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली तथा बरामद लकड़ी को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के प्रभागीय वन अधिकारी हिमांशु बांगरी एवं उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल जोशी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में वन विभाग की टीम ने वन अपराधों पर नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चलाया। चलाए जा रहे अभियान के दौरान टीम ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया।

वन विभाग की टीम ने पिपलिया मोटर मार्ग पर ट्रैक्टर संख्या यूके 06 ए एल 9596 को रोक लिया और ट्रॉली में रखी वन उपज सागौन चिरान की लकड़ी के बारे में ट्रैक्टर चालक से जानकारी हासिल कर दस्तावेज दिखाने को कहा। इस दौरान ट्रैक्टर चालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जांच के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर डोली रेंज लालकुआं परिसर में खड़ा कर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी है।