चोरी की मोटरसाइकिल में बैठकर झपटते थे मोबाइल, पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर चोरी व झपट मारी का किया खुलासा

Police arrested 3 people for snatching mobile while sitting in a stolen motorcycle

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत काशीपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है काशीपुर पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिलों से झपटमारी कर मोबाईल चोरी करने वाले 3 युवकों को चोरी की 2 मोटरसाईकिलों एव झपटमारी के 8 मोबाइलों सहित गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में काशीपुर शहर में आये दिन हो रही फोन झपटमारी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु तथा कोतवाली काशीपुर में दर्ज मुकदमों में फोन छिनौती की घटनाओं के अनावरण हेतु चौकी प्रभारी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास तथा शहर के करीब 45 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के पश्चात तथा कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर दिनांक 12-3-2023 की रात्रि को नागनाथ मंदिर से आगे तीव्र मोड़ पर लूटे हुये कुल 8 मोबाईल फोन व तथा कुंडा व काशीपुर क्षेत्र से चोरी गई मोटरसाईकिलों व अवैध तमंचे के साथ 1. अजीम पुत्र नासिर हुसैन (उम्र 21 वर्ष) निवासी मौ. लक्ष्मीपुर पट्टी, बर्फ फैक्ट्री के सामने, बांसफोड़ान, काशीपुर 2- मौ. अमन उर्फ गैंडी पुत्र सईद अहमद (उम्र 21 वर्ष) निवासी पंजाबी सराय, मुस्लिम फंड बैंक के सामने, बांसफोड़ान, काशीपुर तथा 3. अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रसीद (उम्र 21 वर्ष) निवासी मझरा, लक्ष्मीपुरपट्टी, सुनहरी मस्जिद के पास, बासफोड़ान, काशीपुर को गिरफ्तार किया गया।

तीनों युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे फोन झपटमारी में पूर्व में कई महीने जेल में रहे थे जिस कारण उनका काफी पैसा खर्च हो गया था। जेल से बाहर आकर वे तीनों मिलकर अपने खर्चे को पूरा करने के लिये फिर से मोबाइल झपटमारी करने लगे। अभियुक्तों ने बताया कि वे लूटपाट के इस काम में जोखिम तथा अपने बचाव एवं डराने के लिये अपने पास तमंचा रखते थे। अभियुक्तों ने बताया कि गैंग के तीनों लोग इस काम को योजनाबद्ध तरीके से करते थे। गैंग का एक सदस्य पहले मोटर साईकिल से आगे आगे चलकर सुनसान सड़क या गली पर चल रहे राहगीर की रैकी कर लेता था। रैकी करने के बाद वह इसकी सूचना पीछे से आ रहे अपने साथियों को दे देता था। तब पीछे से इनके अन्य दो साथी मोटरसाईकिल से आकर फोन झपट कर फरार हो जाते थे।

उक्त मुकदमों से माल की बरामदगी होने पर अभियोगों में धारा 411 भादवि कि वृद्धि की गई। सभी अभियुक्तगणों के समान आशय रखते हुये उक्त संगठित अपराध करने के कारण अभियोग में धारा 34 भादवि की वृद्धि की गई। अवैध तमंचे की बरामदगी के आधार पर पृथक से अभियोग पंजीकृत करकोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीपमिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, संतोष देवरानी, कां. प्रेम कनवाल, ईश्वर सिंह, सुरेन्द सिंह, गिरीश मठपाल, ऋचा तिवारी एवं एसपीओ माजिद, साहिल, विक्की, राहुल शामिल थे।