रुद्रपुर: सिडकुल क्षेत्र में मिला मजदूर का शव, शरीर पर चोट के निशान; हत्या की आशंका

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिडकुल ढाल के पास सोमवार 12 जनवरी की सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मारपीट और हत्या की आशंका जताई जा रही है।

👤 मृतक की पहचान

  • नाम: पप्पू वर्मा (उम्र लगभग 42 वर्ष)।

  • पिता का नाम: फतेह बहादुर वर्मा।

  • मूल निवासी: महाराजगंज थाना क्षेत्र, उत्तर प्रदेश।

  • वर्तमान पता: पिछले 10 वर्षों से रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप (वार्ड नंबर चार) में रहकर मजदूरी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

📉 घटनाक्रम का विवरण

  1. लापता: पप्पू वर्मा रविवार को काम पर जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे।

  2. शव की बरामदगी: सोमवार सुबह सिडकुल ढाल के पास सड़क किनारे स्थानीय लोगों ने उनका शव देखा और पुलिस को सूचना दी।

  3. जांच: पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतक के शरीर पर मिले चोट के निशानों से मामला संदिग्ध नजर आ रहा है।

🚓 पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बताया:

  • शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

  • मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।

  • पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और परिजनों व स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप

वहीँ, स्थानीय पार्षद पवन सिंह राणा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


📰 अब तक की बड़ी खबरें एक नजर में (11-13 जनवरी):

घटना स्थान मुख्य अपडेट
हत्याकांड विरोध उत्तराखंड 11 जनवरी को अंकिता हत्याकांड के विरोध में राज्यव्यापी बंद का आह्वान।
सड़क हादसा भीमताल टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा; 27 सुरक्षित, 18 घायल (16 बच्चे)।
संदिग्ध मौत बिन्दुखत्ता विवाहिता की संदिग्ध मौत; पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप।
दम घुटने से मौत रामनगर डंपर में पेट्रोमैक्स जलाकर सोए चाचा-भतीजे की मौत।
तस्करी रुद्रपुर 5 लाख की अफीम के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार।
उत्तरायणी मेला बिन्दुखत्ता 12 जनवरी से 5 दिवसीय कौतिक शुरू; खेल प्रतियोगिताओं की धूम।
यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

Ad Ad