हल्द्वानी: ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला, खुलेआम जान से मारने की धमकी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के पीसीएफ कंपाउंड, धर्मपुरा के पास एक ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमला किया गया और उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित ट्रांसपोर्टर ने इस मामले में कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

🩸 सरेआम गुंडागर्दी और हमला

  • पीड़ित: ट्रांसपोर्टर शंकर कुमार भुटियानी

  • आरोपी: गगन सेठी और उसके साथी।

  • घटना: पीड़ित शंकर कुमार भुटियानी अपने भाई से मिलने जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट कार्यालय पहुंचे थे। कार्यालय बंद मिलने पर जब वह अपना वाहन मोड़ रहे थे, तभी वहाँ पहले से मौजूद गगन सेठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर अभद्र टिप्पणियाँ और गाली-गलौज शुरू कर दी।

  • हमला: आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी गगन सेठी ने किसी ठोस वस्तु से ट्रांसपोर्टर शंकर भुटियानी के सिर पर जोरदार वार कर दिया और लगातार हाथापाई करता रहा।

  • चोटें: इस हमले में पीड़ित का चश्मा टूट गया और उसकी बाईं आँख पर गंभीर चोट आई।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर: संपत्ति विवाद को लेकर महिला ने SSP कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास किया

⚠️ जान से मारने की धमकी

हमलावर गगन सेठी ने जाते-जाते ट्रांसपोर्टर को खुलेआम धमकी दी:

“भुटियानी, तुझे जिंदा नहीं छोड़ूंगा… जहां भी दिखा, वहीं मार डालूंगा।”

🛡️ पीड़ित की मांग और पुलिस कार्रवाई

  • खतरा: घटना के बाद से पीड़ित और उसका परिवार खौफ में है। शंकर भुटियानी का कहना है कि उसे अपनी जान का गंभीर खतरा है और आरोपित कभी भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है।

  • कार्रवाई की मांग: पीड़ित ने पुलिस को बेस अस्पताल हल्द्वानी का मेडिकल परीक्षण सौंपते हुए आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

  • पुलिस कार्रवाई: हल्द्वानी कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि आरोपित युवक पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  13 साल के छात्र ने भालू से भिड़कर बचाई दोस्त की जान, बहादुरी की हो रही सराहना
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: नैनीताल से लौट रहे लिव-इन पार्टनर में झगड़ा, प्रेमिका ने पत्थर मारकर तोड़े प्रेमी की कार के शीशे

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें