कोरोना से बिन्दुखत्ता निवासी कांग्रेस नेता की मौत, एक दिन पहले ही फेसबुक पर शेयर की थी विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए पोस्ट

खबर शेयर करें -

लालकुआं: बिन्दुखत्ता निवासी जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता उमेश भट्ट का कोरोना संक्रमण के चलते आकस्मिक निधन हो गया है। उनकी मौत से जहा उनके परिजनों में कोहराम मचा है वही क्षेत्र में शोक की लहर है।
बिन्दुखत्ता के पश्चिमी राजीव नगर निवासी उमेश भट्ट उम्र 48 वर्ष कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद उनका उपचार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा था। आखिरकार शुक्रवार को वह मौत से जिंदगी की जंग हार गए। मिलनसार व हंसमुख व्यवहार के धनी उमेश भट्ट के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जबकि उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर सोशल मीडिया में उनको शोक संवेदनाएं देने का सिलसिला जारी है।

एक दिन पहले ही शेयर की थी विश्व कल्याण की पोस्ट
लालकुआं: मौत से संघर्ष करते हुए स्व उमेश भट्ट ने गत दिवस गुरुवार को अपने फेसबुक वॉल पर पूरे विश्व के कल्याण की कामना करते हुए पोस्ट वायरल की थी। पोस्ट में कोरोना महामारी से पूरे विश्व को निजात दिलाने वह बीमार लोगों को स्वस्थ करने के लिए प्रभु से प्रार्थना की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad