दीपेंद्र के गृह प्रवेश से विरोधियों में मची खलबली, पैराशूट प्रत्याशी कहने वालों का मुंह बंद कर दीपेंद्र ने लालकुआ विधानसभा में बढ़ायी अपनी सक्रियता

Deependra's entry into the house created panic among his opponents, by silencing those who called him a parachute candidate, Deependra increased his activism in Lalkua assembly.

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लाल कुआं। प्रदेश में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटने के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है भले ही चुनाव को अभी डेढ़ साल बाकी है परंतु हॉट कहे जाने वाली लाल कुआं विधानसभा सीट को लेकर भावी प्रत्याशियों ने अभी से कसरत शुरू कर दी है। यदि दावेदारों की बात की जाए तो पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिश्चंद्र दुर्गापाल पाल के पुत्र नंदन दुर्गापाल पाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह बोरा और संध्या डाला कोटी का नाम चर्चाओं में देखा जा रहा है वहीं भाजपा की बात की जाए तो मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट के अलावा पूर्व विधायक नवीन दुमका वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत द्विवेदी ,कमलेश चंदोला और युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी का नाम चर्चाओं में है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मेयर दीपक बाली को लगाया गुलाल और होली की दी शुभकामनाएं

वही विगत कई वर्षों से लाल कुआं विधानसभा पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे वरिष्ठ भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी ने हल्द्वानी में अपना गृह प्रवेश कर विरोधियों को बाहरी होने का करारा जवाब दे दिया है। युवा भाजपा नेता दीपेंद्र कोश्यारी की बात की जाए तो वर्तमान में वह किसी परिचय के मोहताज नहीं है पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे दीपेंद्र विगत कई वर्षों से लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में होने वाले प्रत्येक सामाजिक वह धार्मिक कार्यक्रमों में दिखाई देते हैं वहीं क्षेत्र के सभी वर्ग के लोगों में दीपेंद्र की अच्छी पकड़ के चलते लोग उन्हें अगला विधायक मान रहे हैं इधर विरोधियों द्वारा उन्हें पैराशूट प्रत्याशी की संज्ञा देने के बाद दीपेंद्र का हल्द्वानी में अपने नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश ने सियासी घमासान को बल दे दिया है। प्रदेश और केंद्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मधुर संबंध के साथ ही मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के भतीजे होने का लाभ भी दीपेंद्र को मिलता दिखाई दे रहा है अभी कहना सब कुछ जल्द बाजी होगा परंतु दीपेंद्र के गृह प्रवेश की सियासी हलकों में काफी चर्चा देखने को मिल रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बुधवार 12 मार्च 2025 राशिफल : कर्क राशि वालों को गुड न्यूज़ मिलेगी, कन्या के सपने सच होंगे; कुंभ को धन लाभ होगा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें