देहरादून: नशे में धुत कार चालक ने तीन लोगों को रौंदा, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी में बीती देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को पीछे से टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है।


 

क्या है पूरा मामला?

 

देर रात सेलाकुई निवासी कैलाश अपनी कार से घर जा रहा था। नंदा की चौकी के पास उसकी अनियंत्रित कार ने दो स्कूटी सवारों और एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। घायलों में स्कूटी सवार राजू साहनी और उनकी पत्नी रेखा साहनी, और पैदल चल रहे चंद्र जायसवाल शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर महापौर दीपक बाली सख्त, विभागों को दो टूक हिदायत

 

पुलिस की कार्रवाई

 

घटना की सूचना मिलते ही प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुँची और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि पुलिस ने मौके से ही कार चालक कैलाश को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि वह नशे में था। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: स्कूल बस पलटी, क्लीनर घायल, कई बच्चों को मामूली चोटें

यह हादसा देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं को दर्शाता है। हाल के महीनों में राजपुर रोड और पटेल नगर जैसे इलाकों में भी इस तरह के कई गंभीर हादसे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी का आतंक: डॉक्टर दंपति को दो घंटे तक किया बंधक
Ad Ad Ad