काशीपुर के समग्र विकास को लेकर महापौर बाली की बड़ी पहल, सीएम धामी के सामने रखी शहर के कायाकल्प की रुपरेखा

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, देहरादून।/काशीपुर ।नगर निगम क्षेत्र को आधुनिक और सुविधाओं से युक्त बनाने की दिशा में अब बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। नगर के महापौर दीपक बाली ने बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट कर काशीपुर के समग्र विकास की विस्तृत रूपरेखा रखी। मुलाकात के दौरान न केवल शहर की मूलभूत आवश्यकताओं पर चर्चा हुई बल्कि अधोसंरचना से लेकर खेल सुविधाओं और ट्रैफिक सुधार तक के लिए ठोस प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।

महापौर ने सीएम के सामने साफ कहा कि काशीपुर ऐतिहासिक और औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहर है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं के अभाव में यहां के नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विकास कार्यों की एक विस्तृत सूची मुख्यमंत्री को सौंपी, जिसमें प्रमुख बिंदु शामिल रहे—

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: कैब में सीट बुक कर स्मैक तस्करी करने वाला तस्कर डोईवाला से गिरफ्तार, ₹31.5 लाख की हेरोइन बरामद

विकास प्रस्तावों के मुख्य बिंदु

  1. सड़क और यातायात व्यवस्था – शहर की जर्जर सड़कों के चौड़ीकरण, नयी सड़कों के निर्माण और प्रमुख चौराहों पर आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल सिस्टम लगाने की मांग की गई।
  2. खेल और युवा सुविधाएं – काशीपुर स्टेडियम का कायाकल्प कर उसे आधुनिक खेल परिसर के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिल सकें।
  3. स्वच्छता और जल निकासी – नालियों और सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर काम करने और शहर को स्वच्छ व प्रदूषणमुक्त बनाने की योजना।
  4. स्वास्थ्य व शिक्षा – शहर में आधुनिक स्वास्थ्य केंद्र और नई शैक्षिक सुविधाओं के लिए विशेष बजट की मांग।
  5. पर्यटन व सौंदर्यीकरण – काशीपुर को धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन से जोड़ने के लिए सौंदर्यीकरण और विरासत स्थलों के संरक्षण पर बल।
यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम की सुविधा शुरू, पहले दिन पहुँच रहे 157 पर्यटक

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने महापौर दीपक बाली की पहल की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि काशीपुर के विकास के लिए सरकार हरसंभव सहयोग करेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को शीघ्र प्रस्तावों का परीक्षण कर ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर हत्या का खुलासा: 65 वर्षीय पिता सलीम अली के हत्यारे निकले दोनों बेटे, संपत्ति के लिए दिया वारदात को अंजाम

नागरिकों की उम्मीदें बढ़ीं

महापौर की इस सक्रिय पहल से काशीपुरवासियों में उम्मीद जगी है कि अब सड़क से लेकर स्टेडियम तक वास्तविक बदलाव देखने को मिलेगा। विकास कार्यों के धरातल पर उतरने के बाद काशीपुर को स्मार्ट और व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। कहा जा सकता है कि महापौर और मुख्यमंत्री की यह मुलाकात काशीपुर के लिए एक नये युग की शुरुआत का संकेत है।

Ad