हरदोई में बाल श्रम उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स का गठन, जिलाधिकारी होंगे अध्यक्ष
हरदोई: उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर जनपद में बाल श्रम को समाप्त करने और बाल श्रमिकों के पुनर्वास के लिए एक जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इस महत्वपूर्ण समिति का अध्यक्ष जिलाधिकारी हरदोई को बनाया गया है।
समिति में सरकारी अधिकारी और समाजसेवी शामिल
इस टास्क फोर्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), सहायक श्रमायुक्त, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के प्रभारी सहित कई प्रमुख अधिकारी सदस्य बनाए गए हैं।
सामाजिक क्षेत्र से ऐतिहासिक प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति से श्रीमती लीला पाठक (प्रदेश अध्यक्ष) और शत्रुघ्न द्विवेदी (सचिव) को समिति में स्थान मिला है। इसके अलावा, महिला बाल एवं ग्रामीण विकास सेवा संस्थान से सुशील अवस्थी (अध्यक्ष) और देवी सहाय सामवती देवी सेवा संस्थान से जयप्रकाश अवस्थी (प्रबंधक) को भी सदस्य बनाया गया है।
बाल श्रमिकों की पहचान और पुनर्वास पर जोर
इस टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य बाल श्रमिकों की पहचान करना, उन्हें काम से मुक्त कराना और उनका पुनर्वास सुनिश्चित करना है। साथ ही, समिति बाल श्रम को रोकने के लिए परिवारों और समाज में जागरूकता लाने का काम भी करेगी। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को इन कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश जारी किए हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें