अल्ली खां पहुंचे डीएम भदौरिया, अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का फरमान

खबर शेयर करें -

 

राजू अनेजा,काशीपुर। हाल ही में मोहल्ला अलीखां में हुई अराजक घटना के बाद जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया खुद हालात का जायजा लेने मंगलवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ कर दिया कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।


निरीक्षण के दौरान दिए कड़े निर्देश

डीएम भदौरिया ने अधिकारियों के साथ अलीखां क्षेत्र का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हटाए गए अतिक्रमणों को देखा और नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि नालियों की पूरी सफाई कराई जाए। साथ ही चेतावनी दी कि सड़कों पर दोबारा अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त और तत्काल कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें 👉  शहर में अराजकता और गुंडागर्दी पर महापौर का कड़ा रुख , बोले- कानून तोड़ने वालों की अब खैर नहीं

समीक्षा बैठक में उठाए अहम मुद्दे

निरीक्षण के बाद डीएम ने एसपी कार्यालय में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने हाउस टैक्स वसूली, दुकानों के लाइसेंस, वोटर लिस्ट, राशन कार्ड, बिजली और पानी के कनेक्शनों की जांच का पूरा खाका खींचा। डीएम ने कहा कि सत्यापन में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


बिजली विभाग और पूर्ति विभाग को आदेश

उपखंड अधिकारी विद्युत को निर्देश दिए गए कि जिन घरों में अवैध कनेक्शन या लम्बित बिल पाए जाएं, उन पर तुरंत कार्रवाई हो। वहीं पूर्ति विभाग को अभियान चलाकर राशन कार्ड सत्यापन करने और अपात्र कार्ड धारकों के कार्ड निरस्त करने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  जमीन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने और बंधक बनाकर धमकी देने के आरोप में आठ लोगों पर कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

कार्रवाई का खुलासा बैठक में

नगर आयुक्त ने बताया कि अलीखां क्षेत्र से अब तक करीब 200 अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं। क्षेत्रीय खाद्य निरीक्षक ने बताया कि तीन दिन में 401 राशन कार्डों का सत्यापन किया गया, जिनमें से 83 अपात्र पाए गए हैं और उनका निरस्तीकरण किया जा रहा है। वहीं बिजली विभाग ने अनियमितताओं के चलते 13 कनेक्शन काट दिए हैं।


अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती की चेतावनी

डीएम ने बैठक में साफ कहा कि शहर की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी और जनता से शांति बनाए रखने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी

अधिकारियों की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

इस मौके पर एडीएम पंकज उपाध्याय, एएसपी अभय सिंह, नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार पंकज चंदोला, एसडीओ विद्युत महक मिश्रा और पूर्ति निरीक्षक मलकीत सिंह मौजूद रहे। सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां तय कर दी गईं।

Ad Ad Ad