देहरादून: देर रात हुए हादसे में डॉक्टर की मौत, बाइक फॉर्च्यूनर से टकराई

खबर शेयर करें -

देहरादून: देहरादून की चकराता रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ग्राफिक एरा अस्पताल के एक जूनियर डॉक्टर की मौत हो गई। उनकी बाइक आगे जा रही फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई थी। डॉक्टर अपने दोस्तों के साथ पार्टी से लौट रहे थे।


 

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, सड़क पर उछलकर गिरे डॉक्टर

 

यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है। अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में काम करने वाले 27 वर्षीय डॉ. केतन चौधरी कुछ दोस्तों के साथ बाइक पर लौट रहे थे। बल्लूपुर चौक के पास उन्होंने अपनी बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और आगे निकल गए। जब वह एफआरआई गेट के पास पहुँचे, तो उनकी तेज रफ्तार बाइक आगे चल रही एक फॉर्च्यूनर कार से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का पिछला टायर फट गया और डॉ. केतन बाइक से उछलकर करीब बीस फीट दूर सड़क पर जा गिरे। उनके दोस्त भी कुछ देर में मौके पर पहुँचे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान शुरू, 5 लाख लोगों से लेंगे हस्ताक्षर

 

हिमाचल के रहने वाले थे डॉक्टर केतन

 

घटना की सूचना मिलने पर कैंट कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और गंभीर रूप से घायल केतन को कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर कैंट केसी भट्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। डॉ. केतन चौधरी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेल का मामला, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  रात के सन्नाटे में निरीक्षण, सुबह 9 बजे फिर बैठक में हाजिर..सीएम धामी ने बताया वो किस्सा

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें