बागेश्वर जा रहा डम्पर रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा चालक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

रातीघाट के पास हुआ हादसा एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को खाई से बाहर निकाला

अल्मोड़ा। हल्द्वानी-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में हल्द्वानी से निर्माण सामग्री लेकर बागेश्वर जा रहा एक डम्पर रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े 👉 गुलदार ने हमला कर तीन साल की बच्ची को उतारा मौत के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को भवाली-अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातीघाट के समीप हल्द्वानी से बागेश्वर की तरफ जा रहा डम्पर संख्या यूके02सीए-0419 अचानक असुंतलित हो कर लगभग 100 मीटर गहरी शिप्रा नदी में जा गिरा। दुर्घटना में 30 वर्षीय चालक ललित शाही पुत्र प्रताप शाही निवासी ग्राम असों कपकोट की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही खैरना पुलिस के शंकर नेगी तथा हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ को भी सूचना दी गयी। इसके बाद खैरना पुलिस तथा एसडीआरएफ के जवानों के संयुक्त अभियान में चालक के शरीर को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बताया कि डम्पर में निर्माण सामग्री लदी थी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।