बागेश्वर में भूकंप के झटके: उत्तराखंड के कई जिलों में महसूस हुई कंपन, सुबह 7:25 पर हिली धरती

खबर शेयर करें -

बागेश्वर/देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में आज मंगलवार, 13 जनवरी की सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। कड़ाके की ठंड के बावजूद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 मापी गई है।

📊 भूकंप की मुख्य जानकारी

मापदंड विवरण
तीव्रता 3.5 (रिक्टर स्केल)
समय सुबह 07:25 बजे
केंद्र (Epicenter) बागेश्वर
गहराई जमीन से 10 किलोमीटर नीचे
यह भी पढ़ें 👉  उत्तरायणी कौतिक बिंदुखत्ता : चौथे दिन नृत्य प्रतियोगिता ने मोहा दर्शकों का मन

🌍 झटकों का व्यापक असर

भूकंप का केंद्र बागेश्वर में था, लेकिन इसका प्रभाव काफी दूर तक महसूस किया गया:

  • मुख्य प्रभावित क्षेत्र: बागेश्वर और उत्तरकाशी।

  • दूरस्थ प्रभाव: केंद्र से 174 किमी दूर ऋषिकेश और 183 किमी दूर हरिद्वार में भी लोगों ने झटके महसूस किए।

  • दहशत: देहरादून से लेकर उत्तरकाशी तक लोग ऑफ्टर शॉक (Aftershock) के डर से सुरक्षित स्थानों की ओर भागे।

यह भी पढ़ें 👉  खामोश सिस्टम, बुझती जिंदगियां: काशीपुर में अनगिनत ‘सुखवंत’ न्याय के इंतज़ार में,भूमि और लेनदेन विवादों में उलझे पीड़ित

🛡️ वर्तमान स्थिति और प्रशासन

  • कोई जान-माल का नुकसान नहीं: राहत की बात यह है कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

  • प्रशासन अलर्ट: भूकंप के तुरंत बाद बागेश्वर, उत्तरकाशी, हरिद्वार और ऋषिकेश का जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे हैं और आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है।

  • सावधानी की अपील: प्रशासन ने लोगों से शांत रहने और भूकंप के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों का पालन करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ; CM धामी ने उत्तराखंड को बताया 'नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन'

Ad Ad