सूर्या की तूफानी पारी पर पूरन-किंग ने लगाया ग्रहण, 8 विकेट से हारकर भारत ने 3-2 से गँवाई टी20 सीरीज

खबर शेयर करें -

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला फ्लोरिडा में खेला गया जहाँ सूर्या की अर्धशतकीय पारी बेकार गई और भारत को 8 विकेट से मात मिली। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज को जीता।

बता दें कि इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।

फ्लोरिडा में चमके सूर्यकुमार यादव

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के पांचवें टी20 मैच में जब टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए आई तो शुरुआत ख़राब रही। गिल 9 जबकि जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए और उन्होंने अकेले मोर्चा संभाला और अर्धशतक जमाया। सूर्या ने 45 गेंदों में 3 छक्के-4 चौके की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली।

उनके आलावा सिर्फ तिलक वर्मा ने 27 रन की बड़ी पारी खेली। नहीं तो कोई भी बल्लेबाज 20 रन तक नहीं बना पाया। बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 4, अकील होसेन और जेसन होल्डर ने 2-2 जबकि रोस्टन चेज़ ने एक विकेट लिया।

8 विकेट से वेस्टइंडीज की जीत

वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के पांचवें टी20 मैच में 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए विंडीज की टीम जब जब मैदान पर आई तो शुरुआत ख़राब रही। काइल मेयर्स 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रेंडन किंग और निकोलस पूरन ने पारी को संभाला। पूरन 35 गेंदों में 1 चौका-4 छक्के की मदद से 47 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, ब्रेंडन किंग 55 गेंदों में 6 छक्के-5 चौके की मदद से 85 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि होप 22 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और तिलक वर्मा को 1-1 विकेट मिला।