अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से मची अफरा-तफरी, पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी रही बाधित

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में अभी से आसमान से आफत बरसने लगी है। खासकर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में वर्षा-ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित है। अल्मोड़ा में एक यात्री वाहन गदेरे के उफान में बह गया, हालांकि चारों यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

इसके अलावा अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से अफरा-तफरी मच गई। गुजरात के पर्यटकों की कार पर बोल्डर गिरे।

वहीं, कई पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली-पानी और संचार सेवाएं भी बाधित हो गईं। चारधाम और आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम बौछारों का क्रम बना हुआ है। देहरादून में दिनभर उमस के बाद शाम को झमाझम वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा हो सकती है। आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की भी चेतावनी है। इसके बाद अगले तीन से चार दिन वर्षा-ओलावृष्टि और अंधड़ की भी आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : यहां एसएसपी ने देर रात किया 13 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण, दो महिला उपनिरीक्षक को चौकी प्रभारी की दी जिम्मेदारी

बीते मंगलवार देर रात प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम ने करवट बदली और तीव्र वर्षा के दौर हुए। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। बुधवार को सुबह से पहाड़ से मैदान तक बादल मंडराते रहे। जिससे मैदानी क्षेत्रों में उमस ने बेहाल किया। दोपहर बाद कुमाऊं के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा-ओलावृष्टि का दौर शुरू हुआ।

अल्मोड़ा में वर्षा के दौरान गदेरे के तेज उफान में एक कार बह गई। हादसे में वाहन में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए। बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के गांवों में जमकर ओलावृष्टि हुई है। जिससे बिजली, पानी तथा बीएसएनएल की संचार सेवाएं भी पटरी उसे उतर गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : बस का इंतजार कर रहे युवक से लूट, पीटकर सड़क किनारे फेंका

नैनीताल शहर में डेढ़ घंटे तक वर्षा व ओलावृष्टि से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। मूसलधार वर्षा से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिरने से अफरातफरी मच गई।

कार पर गिरे पत्थर

गुजरात के पर्यटकों की कार पर भी पत्थर गिरे। गनीमत रही की कार सवार दंपती सुरक्षित हैं। ऊधमसिंह नगर के खटीमा में बिजली गिरने से चकरपुर में एक मकान का लिंटर व छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया और विद्युत उपकरण फुंक गए।

इधर, गढ़वाल में चारधाम में हल्की से मध्यम बौछारें पड़ीं। आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा व ओलावृष्टि की सूचना है। देहरादून में शाम को करीब आधा घंटा झमाझम वर्षा हुई, जिससे दिनभर से परेशान कर रही उमस से राहत मिली। अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  आज 22 मई 2025 राशिफल : इन जातकों का घर होंगे मांगलिक कार्य, घर में आएंगी खुशियां; पढ़ें राशिफल

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। मैदानी जिलों में झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है। चारधाम व यात्रा मार्गों पर भी आंशिक बादल छाने से लेकर हल्की बौछारों के आसार हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad