लालकुआं- बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, रेलवे ट्रैक पार कर रहा था हाथी

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग के लालकुआं- बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. नर हाथी की मौत के बाद से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम घटना के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है.

ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत: हाथी के ट्रेन से कटकर मौत के बाद वन विभाग और रेलवे प्रशासन पर एक बार फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर घटना हुई है वह हाथी कॉरिडोर क्षेत्र है और पूर्व में भी इस घटनास्थल पर ट्रेन की कटने से कई हाथियों की मौत हो चुकी है. ये वाली घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास हुई है.

यह भी पढ़ें 👉  अब काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवरखेड़ा, बाबरखेड़ा, चैती चौराहा सहित कई जगहों के बदले जाएंगे नाम, कौन से मोहल्ले का क्या होगा अब नया नाम पढिए पूरी खबर

रात में रेलवे ट्रैक पार कर रहा था हाथी: यहां ये नर हाथी जंगल से निकलकर रेलवे लाइन को पार कर रहा था. इसी दौरान हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया. घटना सोमवार रात करीब 11:00 के आसपास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी उछलकर रेलवे ट्रैक के किनारे एक घर के पास जाकर गिर गया.

आगरा फोर्ट ट्रेन ने मारी हाथी को टक्कर: मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इस हादसे की जांच में जुटी हुई है. एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि-

जांच में सामने आया है कि आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर हाथी की मौत हुई है. जिस क्षेत्र में घटना हुई है, वहां पर आवागमन के लिए ट्रेनों की स्पीड निर्धारित की गई है. हादसे के दौरान ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है. ट्रेन के चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी.
-अनिल जोशी, एसडीओ, वन विभाग

गौरतलब है कि इसी घटनास्थल पर 14 दिसंबर 2023 को ट्रेन से कटकर एक हाथी और उसके बच्चे की मौत हुई थी. 20 फरवरी 2022 को भी लालकुआं बरेली रेल मार्ग पर मालगाड़ी की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई थी. 17 दिसंबर 2022 को लालकुआं रामपुर रेल मार्ग टांडा के पास ट्रेन से कटने से हाथी की मौत हुई थी.

यह भी पढ़ें 👉  अब काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवरखेड़ा, बाबरखेड़ा, चैती चौराहा सहित कई जगहों के बदले जाएंगे नाम, कौन से मोहल्ले का क्या होगा अब नया नाम पढिए पूरी खबर

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक लालकुआं बरेली और रामपुर रेल मार्ग के अधिकतर हिस्से जंगल में होने के चलते हाथी कॉरिडोर क्षेत्र भी हैं. इसके चलते आए दिन हाथियों की मौत की घटनाएं सामने आती हैं. इस क्षेत्र में ट्रेन के स्पीड को लेकर भी रेलवे की अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठक हो चुकी है. हाथी कॉरिडोर क्षेत्र अंतर्गत 30 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से ट्रेन संचालन करने की अनुमति भी है. लेकिन ट्रेन चालक निर्धारित स्पीड से अधिक रफ्तार से ट्रेन चलते हैं, जिसके चलते हादसे हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अब काशीपुर के मोहल्ला काजीबाग, थाना साबिक, लक्ष्मीपुर पट्टी, सरवरखेड़ा, बाबरखेड़ा, चैती चौराहा सहित कई जगहों के बदले जाएंगे नाम, कौन से मोहल्ले का क्या होगा अब नया नाम पढिए पूरी खबर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad