राजू अनेजा, हल्द्वानी। हल्द्वानी में जबरन धर्म परिवर्तन और फर्जी दस्तावेजों के सहारे निकाह कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोलानाथ गार्डन निवासी ज्योति अग्रवाल ने बनभूलपुरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई सागर अग्रवाल को एक युवती फरहीन ने प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए मजबूर किया और फर्जी दस्तावेज बनवाकर उससे निकाह कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि फरहीन नामक युवती, जो आधार कार्ड बनाने का कार्य करती है, ने उसके भाई सागर अग्रवाल को अपने प्रेमजाल में फंसाया। युवती ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाते हुए कहा कि शादी करने के लिए उसे इस्लाम कबूल करना होगा। इसके बाद सागर ने युवती के जरिए फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, और जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर अपना नाम सैम अली पुत्र मुन्ना करवा लिया।
ज्योति के अनुसार, वर्ष 2021 में काठगोदाम की एक दरगाह में मुस्लिम रीति-रिवाज से उसका निकाह करवा दिया गया और बाद में कोर्ट मैरिज भी की गई। जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी ज्योति को मिली तो उसने उपजिलाधिकारी कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत की थी। शिकायत के चलते सागर ने अपनी बहन को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और धमकी भी दी, जिसके बाद हल्द्वानी कोतवाली में मामला दर्ज कराया गया था।
ज्योति ने आरोप लगाया कि जब वह थाना बनभूलपुरा किसी शिकायत की जानकारी लेने गई तो सागर उर्फ सैम अली और फरहीन ने थाने में ही उसके साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, जब वह बाहर निकलकर पुराने दस्तावेज लाने गई, तब भी उसे धमकाया गया कि यदि शिकायत वापस नहीं ली तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ज्योति अग्रवाल ने बनभूलपुरा थाने में पहुंचकर सागर के पुराने और नए दस्तावेज प्रस्तुत किए और मांग की कि फर्जी दस्तावेज बनवाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने, फर्जी पहचान के आधार पर विवाह करने तथा जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।
थानाध्यक्ष बनभूलपुरा ने बताया कि प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जाँच की जा रही है और सभी दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी। हिंदूवादी नेता विपिन पांडे ने बताया कि इस तरह कृत्य देवभूमि में सहन नहीं किया जाएगा।
आईजी ने दिए जांच के आदेश
इस प्रकरण पर आईजी कुमायूं रिद्धिम अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने बताया कि ये मामला गंभीर है और दस्तावेजों में हेर फेर करने से भी जुड़ा हुआ है, धर्मांतरण के साथ-साथ इसमें अन्य आरोप भी गंभीर हैं।