कचनाल गुसाईं में किसानों का आक्रोश: 50 वर्षों से जोती जा रही भूमि को बंजर बताकर लगे निगम के पिलर उखाड़े

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। कचनाल गुसाईं वार्ड-5 में 50 वर्षों से खेती कर रहे किसान की करीब दो एकड़ भूमि को सरकारी बंजर दर्शाकर नगर निगम द्वारा लगाए गए पिलरों को भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों व किसानों ने उखाड़ दिया। इसके बाद किसानों ने मौके पर धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और भूमि पर “उपजाऊ भूमि/किसान की भूमि” का बोर्ड लगाकर पीड़ित किसान को भूमि का वैध स्वामित्व देने की मांग की।
गुरुवार को भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ‘जीतू’ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान कचनाल गुसाईं पहुंचे। किसानों का कहना था कि नगर निगम ने बिना किसी ठोस दस्तावेज और जांच के किसान की जमीन को बंजर घोषित कर पिलर लगवा दिए, जो सरासर अन्याय और किसानों के अधिकारों पर हमला है।
विरोधस्वरूप किसानों ने निगम के पिलर हटाकर प्रशासन को चेतावनी दी कि किसानों की जमीन पर किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भाकियू नेताओं ने कहा कि यदि प्रशासन ने अपनी कार्रवाई वापस नहीं ली तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
पीड़ित किसान विपिन ने बताया कि उनके पिता वर्षों से इस भूमि पर खेती करते आए थे और परिवार की आजीविका पूरी तरह इसी जमीन पर निर्भर रही है। उनके पिता का निधन 11 मई 2021 को कोरोना काल में हो गया था, लेकिन उससे पहले वे करीब 50 वर्षों तक लगातार इस खेत में फसल उगाते रहे।
वहीं किसान की माता चंदो देवी ने भावुक होते हुए बताया कि विवाह के बाद से उन्होंने अपने पति को इसी खेत की देखभाल करते देखा है। आज उनके बच्चे बड़े हो चुके हैं और परिवार की कई पीढ़ियों का जीवन इसी भूमि से जुड़ा रहा है। अब अचानक जमीन को बंजर बताकर सरकारी बताना अन्यायपूर्ण है।
भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ‘जीतू’ ने आरोप लगाया कि सरकार और नगर निगम द्वारा लगातार किसानों की जमीन को सरकारी बताकर कब्जाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिना प्रमाण इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहीं तो भाकियू प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
धरना-प्रदर्शन में भाकियू जिलाध्यक्ष उदित शर्मा, नितिन, चंदो देवी, कमलेश रानी, नवनीत, हरि सिंह, मुख्तारि, नरेश कुमार, हरिओम, तुंगल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, भाजपा पर मनरेगा से गांधी का नाम मिटाने का आरोप

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें