पुत्री के विवाह के लिए पैतृक गांव जा रहे पिता पुत्री की दुर्घटना में मौत, खुशियों की जगह मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

भिकियासैंण, अल्मोड़ा: बदरीनाथ हाईवे पर कार के खाई में गिरने के कारण दिल्ली से अपने पैतृक गांव जा रहे पिता पुत्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतका युवती की शादी आगामी 27 अप्रैल को होनी थी। जिसकी तैयारी के लिए वह परिजनों के साथ अपने पैतृक गांव जा रही थी।

यह भी पढ़े- उत्‍तराखंड में लाकडाउन नहीं : मुख्‍यमंत्री 

दिल्ली निवासी कमल सिंह रावत 55 वर्ष के 20 वर्षीय पुत्री का विवाह आगामी 27 अप्रेल को होना था। परिजनों द्वारा शादी अपने पैतृक गांव विकासखंड के कपोलीछीना कस्बे से लगे धमेड़ा बाजन गांव से ही कराने का फैसला लिया गया था। शादी की तैयारियों के लिए कमल सिंह सोमवार की देर रात कार यूपी 16 एएक्स 3524 से परिवारी सदस्यों को लेकर दिल्ली से अपने गांव के लिए रवाना हुए। मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे चौड़ीघट्टी के पास चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। और कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार तीन लोग बमुश्किल खाई से बाहर निकल कर सड़क पर पहुंचे। और उन्होंने राहगीरों को हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद आसपास के गांव के निवासी खाई में उतरे। और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक कमल सिंह व किरन दम तोड़ चुकी थी। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे भतरौजखान के थानाध्यक्ष अनीस अहमद व नेहा रानी ने फोर्स के साथ मौका मुआयना कर घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया है।