यहां चलती एंबुलेंस में लगी आग, पूरी तरह जलकर हुई राख..सड़क पर मची अफरा तफरी

खबर शेयर करें -

डोईवाला: देहरादून में लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास एक बड़ा हादसा टल गया। यहाँ सड़क पर दौड़ रही एक एंबुलेंस में अचानक आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि समय रहते मरीज को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।


 

मरीज को लेकर जा रही थी एंबुलेंस, बड़ा हादसा टला

 

यह एंबुलेंस पौड़ी के श्रीनगर बेस हॉस्पिटल से एक मरीज को लेकर देहरादून की ओर जा रही थी। लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास इसमें अचानक आग लग गई। आग लगने का पता चलते ही तुरंत मरीज को सुरक्षित दूसरी गाड़ी में शिफ्ट कर दिया गया। कुछ ही देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची, लेकिन तब तक एंबुलेंस पूरी तरह जल चुकी थी। टीम ने बाकी बची आग को बुझाया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: NH-109 पर भूस्खलन बना सियासी रण, कांग्रेस-भाजपा के जिलाध्यक्ष आमने-सामने

 

एंबुलेंस के सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल

 

इस घटना के बाद एंबुलेंस के सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामले की जाँच शुरू कर दी है, ताकि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा सके। विशेषज्ञों के अनुसार, गाड़ियों में आग लगने के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें मुख्य रूप से शॉर्ट सर्किट, खराब इलेक्ट्रिकल वायरिंग, ओवरहीटिंग या मैकेनिकल फॉल्ट शामिल हैं। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए गाड़ियों की नियमित फिटनेस जाँच और रखरखाव बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं : नेशनल हाईवे पर आया हाथियों का झुंड, सड़क पर मचा हड़कंप
Ad Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 'लव जिहाद' के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें