बिंदुखत्ता में 12 जनवरी से पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेला शुरू, लोक संस्कृति और खेल का संगम

खबर शेयर करें -

लालकुआं: उत्तराखंड की लोक संस्कृति, खेल और पारंपरिक विरासत को समर्पित पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला आज 12 जनवरी से जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में शुरू हो गया है। यह मेला 16 जनवरी तक चलेगा।

उत्तरायणी कौतिक व मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि मेले का उद्घाटन सोमवार को दोपहर दो बजे किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : कपड़े के स्टॉल से 17 वर्षीय युवती का अपहरण, मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज

📅 कार्यक्रमों का मुख्य आकर्षण

मेले को दो मुख्य भागों में बाँटा गया है, जिसमें खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी:

तिथि कार्यक्रम का प्रकार विवरण
12 & 13 जनवरी खेल प्रतियोगिताएँ क्षेत्र के विद्यालयों के बीच बॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ और बोरा दौड़ जैसी प्रतियोगिताएँ।
14 से 16 जनवरी सांस्कृतिक एवं खेल लोकनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम, और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ।
16 जनवरी (समापन दिवस) स्टार नाइट (मुख्य आकर्षण) प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू, और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार और सूचना विभाग की टीमें अपनी प्रस्तुतियां देंगी।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का शुभारंभ; CM धामी ने उत्तराखंड को बताया 'नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन'

📣 आयोजकों की अपील

मेला समिति अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पहुंचकर स्थानीय संस्कृति, लोककला और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें और आयोजन को सफल बनाएं।

यह भी पढ़ें 👉  सुखवंत के बाद एक और किसान आत्महत्या की कगार पर ! अब एक बुजुर्ग महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर विधायक अरविंद पांडे पर लगाए संगीन आरोप

Ad Ad