परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध इस जगह पर विदेशी महिलाओ से करवाया जा रहा था गंदा काम, पुलिस ने भंडाफोड़ कर दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को लिया हिरासत में

Dirty work was being done to foreign women at this place famous all over the world for Parathas, police busted it and detained four women including two foreign women

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, सोनीपत ।सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाइवे-44 पर स्थित मुरथल अपने ढाबों के लिए प्रसिद्ध है लेकिन आजकल यहां अनैतिक काम भी हो रहे हैं. शुक्रवार देर रात मुरथल थाना पुलिस कई थानों की पुलिस के साथ जब 51 माइल स्टोन बिल्डिंग पर पहुंची तो वहां तीसरी मंजिल पर फाइव स्टार होटल जैसे बने स्पा सेंटर को देखकर दंग रह गई. पुलिस ने देह व्यापार में शामिल दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को हिरासत में लिया. संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया.

 

हरियाणा के सोनीपत जिले का मुरथल अपने ढाबों और ढाबों पर परांठे के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं लेकिन देह व्यापार भी यहां फल-फूल रहा है. मुरथल के 51 माइल स्टोन बिल्डिंग की तीसरी माले पर रिबॉर्न नाम से एक स्पा सेंटर खोला गया है. इसे फाइव स्टार होटल जैसे बनाया गया है, लेकिन जब यहां मुरथल थाना पुलिस ने दलबल के साथ छापेमारी की तो पुलिस के आला अधिकारी भी दंग रह गए. यहां से पुलिस ने दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाओं को हिरासत में लिया. स्पा सेंटर को चलाने वाले अभि जैन नाम के युवक को गिरफ्तार किया. वह सोनीपत गुड़मंडी क्षेत्र का रहने वाला है. अन्य तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें 👉  पहले गूगल मैप ने दिया धोखा,फिर गलत दिशा बताने के कारण खेत में फसी कार को निकालने के लिए आए मददगार ही कार को लेकर हुए फरार

 

इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का काम होता है. जब यहां पुलिस ने फर्जी ग्राहक भेजा तो पुलिस को पुख्ता हो गया कि यहां देह व्यापार हो रहा है. उसके बाद पुलिस ने यहां रेड की तो दो विदेशी महिलाओं समेत चार महिलाए मिलीं.

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली की गद्दी हाथ से जाने के बाद अब क्या पंजाब की सत्ता सम्भालेंगे केजरीवाल? कांग्रेस और बीजेपी का दावा

पुलिस ने मौके से 62 हजार रुपये भी बरामद किए गए. स्थानीय महिलाओं ने बताया कि वह मजबूरी में देह व्यापार कर रही थी. स्पा संचालक की ओर से उन्हें प्रति ग्राहक के 500 रुपये दिए जाते थे. स्पा में कुल 9 कमरे थे. काउंटर में मौजूद रजिस्टर में ग्राहकों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाता था. छापेमारी के दौरान कमरा नंबर 5 में एक व्यक्ति को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ पहुंचे प्रयागराज महाकुंभ, मां को कराया गंगा स्नान