वन विभाग की टीम ने भारी फोर्स के साथ 25 हेक्टेयर वन भूमि को गुर्जरों के कब्जे से छुड़ाया

The forest department team with heavy force freed 25 hectares of forest land from the possession of Gujjars

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,रामनगर।तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों की ओर से कब्जाई गई भूमि को खाली कराया गया। भारी फोर्स की मौजूदगी में 25 हेक्टेयर वन भूमि पर विभाग ने कब्जा लिया।

मालधनचौड़ के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों के 18 परिवार रहते है। वन गुर्जरों ने आसपास की वन भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें खेती करना शुरू कर दिया था। वन विभाग की ओर से वन गुर्जरों को वन भूमि खाली कराने के लिए कहा गया था लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे। बृहस्पतिवार सुबह एसडीओ जसपुर संदीप गिरी, एसडीओ रामनगर मनीष जोशी, एसडीओ एसओजी किरन शाह ग्वासीकोटी, रेंजर आमपोखरा पूरन सिंह खनायत वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस, मालधन चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम भी पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में 'भगवद् गीता' शिक्षा पर विवाद: कांग्रेस ने बताया 'भगवाकरण', सरकार ने कहा 'जीवन दर्शन'

भारी फोर्स को देखते हुए वन गुर्जरों की ओर से विरोध नहीं किया गया। रेंजर आमपोखरा पूरन सिंह ने बताया कि जेसीबी की मदद से खाई खोदी गई है। 25 हेक्टेयर वन भूमि को खाली करा लिया है। दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: होटल में मिले अंतरधार्मिक प्रेमी जोड़े को लेकर हंगामा, पुलिस ने की कार्रवाई

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तराई पश्चिमी वन प्रभाग में अतिक्रमण चिन्हित कर उसे तोड़ा जा सकता है। वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश का अलर्ट: देहरादून सहित 5 जिलों में 'बहुत भारी बारिश' की संभावना

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें