पूर्व मंत्री के बेटे का ब्यूटी क्वीन पर आया दिल, पत्नी बन गई बाद में सियासत का लोकप्रिय चेहरा

खबर शेयर करें -

इस वक्त देश में सियासी पारा काफी तेज है। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से चुनावी सरगर्मियां और ज्यादा बढ़ गई है।

 

अपने बुरे दौर से गुजर रही कांग्रेस के लिए शनिवार को उत्तराखंड से एक बुरी खबर तब आई जब पार्टी का एक चर्चित और लोकप्रिय चेहरे ने पार्टी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया। जी हां, आपने सही समझा यहां हम बात कर रहे हैं अनुकृति गुसाईं रावत की, जो कि दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की बहू भी हैं।

मालूम हो कि बेहद ही कम वक्त में अनुकृति गुसाईं ने पहाड़ की महिलाओं के बीच में अपनी एक खास जगह बनाई हैं, फिलहाल तो वो कह रही हैं कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पार्टी छोड़ी है।

पार्टी हाईकमान के फैसलों से नाराज हैं अनुकृति गुसाईं?

लेकिन मीडिया सूत्रों में कहा जा रहा है कि वो पार्टी हाईकमान के फैसलों से नाराज हैं क्योंकि जिस वक्त हरक सिंह रावत के घर ईडी का छापा पड़ा था, उस वक्त पार्टी की ओर से उन्हें कोई हेल्प नहीं मिली और इसी कारण चर्चा ऐसी भी है कि वो जल्द भाजपा भी ज्वाइन कर सकती हैं।

पहले अनुकृति गुसाईं मॉडलिंग करती थीं

फिलहाल चुनाव से पहले अनुकृति गुसाईं का ये कदम निश्चित तौर पर कांग्रेस के लिए करारा झटका है। आपको बता दें कि अनुकृति गुसाईं को लोग ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ कहते हैं। राजनीति में आने से पहले अनुकृति गुसाईं मॉडलिंग करती थीं और वो Miss Grand International India 2017 , Miss Asia Pacific world 2014 ,Miss india Uttarakhand 2017 रह चुकी हैं।

बेहद ही खूबसूरत अनुकृति भले ही मॉडलिंग करती थी लेकिन वो जमीनी हकीकत, संस्कारों और परंपराओं को भी बखूबी समझती हैं और इसी वजह से वो एक दिग्गज सियासी खानदान की बहू बन पाईं।

तुषित रावत ने अनुकृति को देखते ही पसंद कर लिया था

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरक रावत के परिवार वालों ने अनुकृति को किसी इवेंट में ही देखा था और देखते ही उसे अपने घर की बहू बनाने के बारे में सोच लिया था लेकिन जब तक तुषित रावत ‘हां’ नहीं करते तब तक ये शादी होनी मुश्किल थी। इसलिए दोनों के परिवार वालों ने दोनों को मिलवाने का प्लान बनाया, परिवार वालों की बात मानकर तुषित रावत ने अनुकृति को देखा और फिर वो उन्हें देखते ही रह गए और फिर ‘ना’ कहने का प्रश्न ही नहीं था।

साल 2018 में हुई थी तुषित रावत और अनुकृति की शादी

मालूम हो कि दोनों के परिवार वाले पहले से ही एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे इसलिए दोनों ही इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए और इसके बाद तुषित रावत और अनुकृति की शादी फिक्स हो गई और साल 2018 में दोनों ने सात फेरे ले लिए। आपको बता दें कि तुषित दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से एमडी हैं। अनुकृति की मां कुमाऊं और पिता गढ़वाल से हैं इसलिए उनकी शादी में कुमाऊं और गढ़वाल दोनों का संगम देखा गया था।

कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन से चुनाव लड़ा

अनुकृति ने साल 2022 में राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस के टिकट पर लैंसडाउन से चुनाव लड़ा और वहां से बड़ी जीत अर्जित की लेकिन पिछले काफी वक्त से वो पार्टी के कामों में एक्टिव नहीं दिखाई दे रही थीं और शनिवार को अचानक से उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर बड़ा कदम उठा लिया। मालूम हो कि अनुकृति महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान नाम का NGO भी चलाती हैं।