कोविड-19 के अनुपालन में लापरवाही पर कोतवाल समेत चार दारोगा लाइन हाजिर

खबर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा: प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। हर जगह कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ रही है। कोरोना संक्रमण से बचाव को दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने कोतवाल व तीन दारोगाओं को लाइन हाजिर कर दिया है।

यही भी पढ़े- पिछले 24 घंटे में सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 कोरोना मरीजों की मौत

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। शासन और प्रशासन ने इसकी रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क पहनने की अनिवार्यता समेत अन्य गाइडलाइन जारी किए हैं। लेकिन आम जनता इन नियमों का उल्लंघन कर मुसीबत खड़ी कर रही है। यही नहीं इन नियमों को लागू करने में कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन भी लापरवाही बरत रही है। इसी क्रम में अल्मोड़ा में कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन नहीं होने पर एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया है। कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों के साथ नरमी से पेश आने तथा कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही की शिकायत पर एसएसपी पंकज भट्ट ने कोतवाल हरेंद्र चौधरी, धारानौला चौकी प्रभारी ओमप्रकाश सिंह नेगी, बेस चौकी प्रभारी सौरभ भारती व एनटीडी चौकी प्रभारी राजत कसाना को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। कप्तान की कार्रवाई से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा है।