पिछले 24 घंटे में सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 कोरोना मरीजों की मौत

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊं के सबसे बड़े अस्पताल डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में पिछले 24 घण्टे में कोरोना पॉजिटिव 24 मरीजों की मौत हुई है। सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती 160 मरीजों की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिनमें से 62 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़े- कोरोना अपडेट: उत्तराखंड मे मिले 7028 नए कोरोना संक्रमित, 85 की मौत

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में सुशीला तिवारी अस्पताल में 24 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि पूरे प्रदेश में 85 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को प्रदेश 7028 व नैनीताल जनपद में 819 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इधर 5696 पॉजिटिव मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
इसके अलावा मंगलवार को देहरादून में आज 2789 और हरिद्वार में मिले 657 कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि उधमसिंह नगर में 833 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 204051 हो गई है। और राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 3015 पहुच गई है।

रुड़की में ऑक्सीजन की कमी से पांच कोरोना मरीजों की मौत
रुड़की : रुड़की के विनय विशाल नॄसग होम में आक्सीजन की कमी से सोमवार देर रात कोरोना से संक्रमित पांच मरीजों की मौत। नॄसग होम के संचालक डा0 विशाल ने बताया कि सोमवार रात दस बजे से ही ऑक्सीजन खत्म होने के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया था। लेकिन ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। इधर रुड़की के अपर उपजिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ऐसी किसी जानकारी से इन्कार कर रहे हैं।