रुद्रपुर: धन गड़ा होने का झांसा देकर 151 बकरों की बलि के नाम पर ₹4 लाख की ठगी, आरोपी फरार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है। घास मंडी निवासी एक महिला को घर में धन गड़ा होने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने 151 बकरों की बलि चढ़ाने के नाम पर ₹4 लाख हड़प लिए। ठगी का एहसास होने पर जब पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने मामले की शिकायत पर प्राथमिकी पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

घास मंडी वार्ड नंबर 36 निवासी प्रकाशवती पत्नी विश्वंबर दयाल ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री अक्सर बीमार रहती है। इसी कारण वह अपनी पुत्री को दिखाने रम्पुरा दुर्गा मंदिर वार्ड 24 में मंदिर की देखभाल करने वाले बाबा राम भगत के पास गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  चाय बागान में प्लास्टिक के कट्टे में मिला युवती का शव, फैली सनसनी

प्रकाशवती के अनुसार, राम भगत ने उसकी राशि के बारे में बताकर उसे अपने झूठे जाल में फंसा लिया। राम भगत ने कहा कि “तुम्हारे घर में धन गड़ा है। उस पर काली माता आती है, उसकी शक्ति से घर के अंदर के कमरे में गड़ा धन को निकाल सकता है।” इसके बाद राम भगत उनके घर आया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एसटीएफ ने 8 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को दबोचा

घर पर पूजा-पाठ के दौरान, राम भगत ने लगभग 20 मिनट बाद प्रकाशवती को कमरे में बुलाया। कमरे में एक गड्ढा खुदा हुआ था, जिसमें एक सांप और पीले रंग के दो-तीन सिक्के पड़े थे, जिन्हें वह सोने का बता रहा था। इसके बाद उसने कहा कि गड़े धन को निकालने के लिए 151 बकरों की बलि देनी होगी, और इसके लिए उसने प्रकाशवती से ₹4 लाख ले लिए।

धमकी और पुलिस कार्रवाई:

काफी समय बाद जब प्रकाशवती ने उससे अपने रुपये वापस मांगे, तो राम भगत गालीगलौज करने लगा। उसने रुपये मांगने पर पूरे परिवार को नष्ट करने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर: बिना अनुमति निकाले गए जुलूस के दौरान पथराव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

प्रकाशवती ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आरोपित राम भगत के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Ad Ad Ad