गोलगप्पे बेचने से लेकर यशस्वी जायसवाल का IPL में सबसे तेज अर्धशतक तक का धमाल, जल्द तैयार नीली जर्सी!

खबर शेयर करें -

ईडन गार्डन्स मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मैदान पर कदम रखते ही बल्ले से तहलका मचा दिया है।

उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी जड़ दी है। महज 13 गेंदों का सामना करते हुए यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है।

उनकी तूफानी पारी देख हर कोई उनकी जमकर तारीफ कर रहा है। यशस्वी ने मैदान पर चौके और छक्कों की बौछार लगाकर अपनी अटैकिंग रणनीति का नजारा पेश कर केकेआर टीम की क्लास लगा दी है।

संघर्षों से भरा जीवन
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जन्मे यशस्वी जायसवाल का बचपन से ही सपना था क्रिकेट खेलने का हालांकि इनका ये सपना इतना आसान नहीं था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ये मुंबई में जिस क्रिकेट ग्राउंड पर कोचिंग तो करते थे लेकिन उसके बाद उसी स्टेडियम के बाहर अपने पिता के साथ गोलगप्पे बेचते थे.

बताया जाता है कि ये अपने जीवन के शुरुआती दिनों में मुंबई के कालबादेवी इलाके में स्थित एक डेयरी में उन्हें सोने की जगह इस शर्त पर मिली कि वह वहां काम भी करेंगे. लेकिन दिन भर थके हारे यशस्वी लौटते ही सो जाते थे इस लिए डेयरी वालों ने उन्हें अपना ठिकाना बदलने के लिए कहा.

इसके बाद 11 साल की उम्र में यशस्वी का नया ठिकाना बना मुंबई क्रिकेट की नर्सरी. कहा जाने वाला आजाद मैदान. यहां पर मुस्लिम यूनाइटेड क्लब में ग्राउंड्समैन के साथ टेंट में रहने लगे. बता दें कि यहां पर रहना इनके लिए आसान नहीं था. इसके लिए शर्त थी की ये अच्छा खेल दिखाएं. साथ ही साथ बताया जाता है कि इन्होंने यहां पर खाना बनाने का भी काफी किया था.

मगर वक्त का पासा ऐसा पलटा की आज यशस्वी जायसवाल की दुनिया भर में तारीफ हो रही है. यशस्वी जायसवाल होने खिलाड़ियों के लिए एक मोटिवेशन हैं जो अपनी स्थितियों के आगे सपने को मार देते हैं. उनकी तारीफ सीनियर खिलाड़ी खूब कर रहे हैं और टीम इंडिया में चुने जाने की भी मांग कर रहे हैं.