ऋषिकेश में गंगा में नहाने गया लखनऊ का युवक डूबा

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : गंगा स्नान करने लखनऊ से ऋषिकेश पहुंचे दो युवको को यह पता नहीं था कि उनके साथ आए उनके तीसरे साथी के साथ क्या घटना घटित होने वाली है, ऋषिकेश पहुंचे उस युवक ने जब गंगा में स्नान करने के लिए डुबकी लगाई तो वह गंगा में डूब गया। घटना के बाद से ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम डूबे युवक को तलाशने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार उज्जवल कुमार तिवारी उम्र 22 वर्ष पुत्र वीरेंद्र तिवारी निवासी डिफेंस कॉलोनी थाना पीजीआई लखनऊ अपने दोस्त विपुल और वैभव के साथ शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचा, तपोवन के गांव घाट पर वह नहाने के लिए गंगा के पानी में गए इसी दौरान अचानक उज्जवल कुमार पानी में डूबने लगा, डूबता देख उसे उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन कुशल तैराक ना होने के कारण दोनों दोस्त अपने तीसरे दोस्त को डूबने से बचा नहीं सके।
चौकी प्रभारी सुनील पंत ने जानकारी देते हुए कहा कि घटना की जानकारी उज्जवल के परिजन को दे दी गई है, सर्च ऑपरेशन जारी है युवक का अब तक कुछ भी पता नहीं।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में शराब घोटालो के आरोपी रहे पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मात्र 600 वोट से चुनाव हारे,बीजेपी उम्मीदवार तरविंदर सिंह मारवा ने उन्हें 600 वोटों से पटखनी दी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें