
राजू अनेजा,काशीपुर।शहर में स्वच्छता नियमों को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम कूड़ा जलाया जा रहा था। उसी दौरान क्षेत्र से गुजर रहे महापौर दीपक बाली की नजर इस अव्यवस्था पर पड़ गई। महापौर ने तत्काल वाहन रुकवाकर मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और संबंधित लोगों को मौके पर ही बुलाया।
पहली गलती पर माफी, अनोखी सजा सुनाई
पहली बार नियमों का उल्लंघन करने पर महापौर दीपक बाली ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाया। जुर्माना लगाने के बजाय उन्होंने अनोखी सजा दी। महापौर ने निर्देश दिए कि पकड़े गए सभी लोग अब कम से कम 10-10 लोगों को कूड़ा न जलाने के लिए जागरूक करेंगे और स्वच्छता का संदेश फैलाएंगे।
खुद नहीं सुधरेंगे तो शहर कैसे साफ होगा
महापौर ने दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक हम खुद अपनी आदतें नहीं बदलेंगे, तब तक कोई भी व्यवस्था शहर को स्वच्छ नहीं बना सकती। उन्होंने कहा कि चाहे महापौर खुद मौके पर क्यों न आ जाए, बिना जनसहयोग के शहर को साफ नहीं किया जा सकता।
अब नहीं चलेगी ढिलाई, सख्त कार्रवाई तय
महापौर दीपक बाली ने साफ किया कि अब स्वच्छता को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। खुले में कूड़ा फेंकने और कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ आगे से कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
कूड़ा गाड़ी में ही डालें घर और दुकान का कचरा
महापौर ने नागरिकों से अपील की कि घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का कूड़ा नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में ही डालें। सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकना पूरी तरह प्रतिबंधित है।
इंदौर दौरे से लौटे, नई ऊर्जा में दिखे महापौर
स्वच्छता के मॉडल शहर इंदौर के दौरे से लौटे महापौर दीपक बाली पूरी तरह एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने कहा कि इंदौर की तर्ज पर काशीपुर को भी स्वच्छ और सुंदर शहर बनाया जाएगा।
व्यापार मंडल से किया विशेष आह्वान
महापौर ने व्यापार मंडल से अपील की कि बाजारों में मुनादी कराकर हर दुकानदार को अतिक्रमण न करने के लिए प्रेरित करें, ताकि बाजार व्यवस्थित और साफ-सुथरे बन सकें।
नालियों पर पक्के स्लैब हटाकर लगाएं लोहे के जाल
महापौर ने कहा कि नालियों के ऊपर रखे पक्के स्लैब हटाकर उनकी जगह लोहे के जाल लगाए जाएं। इससे सफाई व्यवस्था बेहतर होगी और जलभराव की समस्या से भी निजात मिलेगी।
स्वच्छ काशीपुर के लिए जनभागीदारी जरूरी
महापौर ने स्पष्ट किया कि स्वच्छ काशीपुर अभियान तभी सफल होगा जब प्रशासन, व्यापारी और आमजन मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। लापरवाही बरतने वालों को अब किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

