गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: टिहरी के सतीश राणा सहित उत्तराखंड के 5 लोगों की मौत, परिवार में पसरा मातम

खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल/देहरादून: गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार रात को भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें उत्तराखंड के पाँच युवक भी शामिल थे। इस दर्दनाक घटना में टिहरी गढ़वाल जिले के 24 वर्षीय सतीश राणा की भी जान चली गई, जो अपने घर में अकेले कमाने वाले थे।


💔 परिवार पर टूटा दुख का पहाड़

  • मृतक: सतीश राणा (24 वर्ष), मूल निवासी- चाह गाडोलिया गांव, टिहरी गढ़वाल।

  • स्थिति: सतीश राणा नाइट क्लब में कई सालों से काम कर रहे थे। उपचार के दौरान गोवा के अस्पताल में उनकी मौत हो गई, जहाँ उन्हें गंभीर रूप से झुलसी हुई अवस्था में भर्ती कराया गया था।

  • पारिवारिक जिम्मेदारी: सतीश राणा पर अपने माता-पिता और छोटे भाई की पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी थी। उनका सपना छोटे भाई को पढ़ा-लिखाकर कामयाब बनाना था। उनकी मौत की खबर से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: संविदा और उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नियमितीकरण और समान वेतन पर कट-ऑफ डेट आगे बढ़ाने पर मंथन

🏛️ सरकार की ओर से सहायता

  • विधायक का बयान: टिहरी से बीजेपी विधायक किशोर उपाध्याय ने बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

  • शव की वापसी: सतीश राणा का शव आज शाम तक टिहरी गढ़वाल लाया जाएगा।

  • मुख्यमंत्री का अनुरोध: मुख्यमंत्री धामी ने गोवा सरकार से अनुरोध किया है कि अगर किसी भी प्रभावित व्यक्ति की पहचान उत्तराखंड निवासी के रूप में होती है, तो उनके परिजनों से तत्काल संपर्क स्थापित कर आवश्यक सहायता की जाए। गोवा के मुख्यमंत्री ने सभी प्रभावितों को आवश्यक चिकित्सा और प्रशासनिक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: त्यूणी में LPG गैस रिसाव से दम घुटने से 3 राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत, कमरे से आ रही थी तेज गंध

यह दुर्घटना उत्तराखंड के पाँच अलग-अलग जनपदों के रहने वाले युवकों के परिवारों के लिए गहरा सदमा लेकर आई है।