अच्छी खबर, अब बिन्दुखत्ता में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाएगी सेंचुरी पेपर मिल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: सेंचुरी पेपर मिल द्वारा मिल के कर्मचारियों व मजदूरों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था करने के बाद अब मिल के आसपास के क्षेत्रों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था कर रहा है। जिसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा दो हजार वैक्सीन की व्यवस्था की है। जल्द ही बिन्दुखत्ता में शिविर लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि बिन्दुखत्ता क्षेत्र में वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खुला है। जिसको संज्ञान में लेते हुए मिल प्रबंधन द्वारा कारखाने के आसपास के क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने की योजना बनाई है। जिसके लिए मिल प्रबंधन द्वारा दो हजार वैक्सीन की व्यवस्था भी कर दी है। जल्द ही बिन्दुखत्ता क्षेत्र में शिविर लगाकर ग्रामीणों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मिल प्रबंधन द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे हैं इस प्रयास की क्षेत्र वासियों द्वारा सराहना की जा रही है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा मिल परिसर के भीतर शिविर लगाकर कर्मचारियों व मजदूरों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

लंबे समय से उठ रही थी बिन्दुखत्ता में वैक्सीनेशन सेंटर लगाने की मांग

लालकुआं: ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगातार मांग करने के बावजूद बिन्दुखत्ता में आज तक वैक्सीनेशन सेंटर नहीं खुल सका है। जिस कारण क्षेत्रवासियों को वैक्सीन लगाने के शांतिपुरी, रुदपुर, लालकुआं, मोटाहल्दु व हल्द्वानी यहां तक की पर्वतीय क्षेत्रों में भी जाना पड़ रहा है। ऐसे समय में मिल प्रबंधन द्वारा दो हजार वैक्सीन की व्यवस्था कर क्षेत्रवासियों को काफी राहत दी है।

जिला प्रशासन को भी काफी राहत देगा सेंचुरी मिल का यह प्रयास

लालकुआं: कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले सिडकुल समेत अन्य क्षेत्रों में स्थापित अधिकतर औद्योगिक संस्थान कर्मचारियों को सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए दबाब डाला जा रहा है। लेकिन वैक्सीन सेंटरों में वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। जिस कारण मिल कर्मचारियों को पर्वती जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित वैक्सीन सेंटरों में जाकर वैक्सीन लगानी पड़ रही है। ऐसे में सेंचुरी पेपर मिल द्वारा अपने कार्मिकों व आसपास के क्षेत्रों के लोगो को अपने संसाधनों से वैक्सीन लगाने से जिला प्रशासन को भी काफी राहत मिलेगी। ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश में स्थित सभी व्यापारिक संस्थान सेंचुरी पेपर मिल से प्रेरणा लेकर अपने-अपने औद्योगिक संस्थानों व आसपास के क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराएंगे तो जल्द ही हम कोरोना से जंग जीत जाएंगे।
यह भी पढ़े- 15 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, रेप कर नाबालिग को कब्रिस्तान के पास फेंका

तीसरी लहर से पहले सेंचुरी मिल बनाना चाहती है मजबूत सुरक्षा कवच

लालकुआं। मिल के भीतर व आसपास के क्षेत्रों में शतप्रतिशत वैक्सीनेशन करा कर सेंचुरी पेपर मिल तीसरी लहर आने से पहले मजबूत सुरक्षा कवच बनाने का प्रयास कर रही है। सेंचुरी पेपर मिल के अधिकारियों के अनुसार मिल के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के साथ ही मिल के आसपास के लोगो भी वैक्सीन लगाई जाएगी। ताकि तीसरी लहर आने पर कर्मचारियों व आसपास के ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
यह भी पढ़े- वैक्सीन की किल्लत के बीच सेंचुरी का सराहनीय प्रयास, कर्मचारियों के लिए मिल परिसर में ही लगेगा वैक्सीनेशन सेंटर

सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन द्वारा मिल कार्मिकों व आसपास के क्षेत्र वासियों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की गई है। वर्तमान में मिल परिसर में कर्मचारियों के लिए वैक्सीन सेंटर लगाया गया है। जिसके बाद जल्द ही बिन्दुखत्ता में भी वैक्सीनेशन सेंटर खोला जाएगा।

जेपी नारायण, सीईओ, सेंचुरी पेपर मिल