उत्तराखंड में किसानों और छोटे उद्योग को बड़ा तोहफा देने की तैयारी में धामी सरकार

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार प्रदेश के किसाननों, बागवानी करने वाले और छोटे उद्योग लगाने वालों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार बड़े कदम उठा रही है और इनसे जुड़ी परियोजनाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

इस वर्ष नाबार्ड की ओर से 40 हजार करोड़ रुपए के लोन देने की तैयारी की जा रही है। पिछले वर्ष की तुलना में यह तकरीबन 32.5 फीसदी अधिक होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटे किसानों और उद्योग लगाने वालों के लिए यह वरदान साबित होगा। हालांकि उन्होंने यह बात भी कही है कि लोन व्यवस्था पर निगरानी रखने की जरूरत है ताकि इसका सही वितरण हो सके।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पास हो चुका है। प्रदेश सरकार महिलाओं को नौकरी में 30 फीसदी का आरक्षण दे रही है। मुख्यमंत्री ने नाबार्ड के अधिकारियों से कहा कि महिलाओं के लिए प्रदेश में विशेष योजना की शुरुआत करें जिससे महिलाएं को भी अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्यंत्री ने कहा कि सशक्त बहना योजना से महिलाओं को मार्केटिंग में काफी मदद मिल रही है।

पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन को रोकने के लिए भी मुख्यमंत्री ने पलयान निवारण आयोग के गठन की बात कही। उन्होंने अपील की कि पर्वतीय क्षेत्रों में विशेष लोन का अभियान चलाया जाना चाहिए ताकि जरूरतमंद लोगों को आसानी से लोन मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंकों की इन क्षेत्रों में भूमिका काफी अहम होती है। रविर्स पलायन की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है और बैंक भी इस काम में भागीदार बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 7.60 लाख लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया गया है। उससे उन्हें आसानी से लोन मिल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad