GT vs CSK : ड्रीम11 टीम में चुने ये खिलाड़ी, ये प्लेयर्स मचाएंगे धमाल! किसे बनाएं कप्‍तान और उपकप्‍तान

खबर शेयर करें -

आईपीएल 2023 का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में खेला जाएगा। पहला मैच एक बार की चैंपियन हार्दिक पांड्या की कप्‍तानी वाली वाली गुजरात टाइटंस और एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके के बीच खेला जाएगा। इस बीच अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात की जाए तो जीटी की टीम पहली बार साल 2022 के आईपीएल में आई थी, दोनों टीमों के बीच पिछले साल दो मुकाबले हुए। दोनों मैच गुजरात टाइटंस ने अपने  नाम किए थे। जहां एक और गुजरात टाइटंस की टीम जीत के इस सिलसिले को जारी रखना चाहेगी, वहीं एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके की टीम चाहेगी कि वापस जीत की पटरी पर लौटा जाए।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा कांटे का मुकाबला 
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम के लिए साल 2022 का सीजन काफी खराब गया था। टीम दस में से नौवें नंबर पर आई थी। लेकिन जब भी सीएसके का सीजन इतना खराब जाता है तो टीम अगले साल बाउंसबैक जरूर करती है। इससे पहले भी ये देखने के लिए मिला था और इस बार भी ऐसा हो सकता है। इस दफा वैसे भी चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने बेन स्‍टोक्‍स जैसे खिलाड़ी को शामिल किया है जो एक दम से अपने बल पर मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। वहीं जो मजबूत खिलाड़ी पहले से थे, वो तो हैं ही। लेकिन ये नहीं भूलना चाहिए कि गुजरात टाइटंस की टीम भी काफी मजबूत है। उसे हल्‍के में नहीं आंका जा सकता। लेकिन कुल मिलाकर अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि मैच कांटे का होगा और पूरा रोमांच देखने के लिए मिलेगा।

गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11

ए मनोहर, शुभमन गिल, केन विलियमसन, एचएच पांड्या (सी), आर तेवतिया, एमएस वेड, राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, एम शमी, यश दयाल

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 

डेवन कॉनवे, एटी रायडू, आरडी गायकवाड़, एमएम अली, बेन स्टोक्स, एस दुबे, आरए जडेजा, ड्वेन प्रीटोरियस, एमएस धोनी (सी), डीएल चाहर, सिमरजीत सिंह

सीएसके बनाम जीटी मैच में ऐसी हो सकती है आपकी ड्रीम 11 टीम 

विकेट कीपर  : डिनोन कोनवे
बल्‍लेबाज  : रुतुराज गायकवाड, केन विलियमसन, शुभमन गिल,
ऑलराउंडर  : हार्दिक पांड्या, बेन स्‍टोक्‍स, राशिद खान, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज  : डीएल चाहर, मोइन अली, अलजारी जोसेफ

कप्‍तान हार्दिक पांड्या और उपकप्‍तान रवींद्र जडेजा को बनाया जा सकता है।